द लीडर हिंदी : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईरान ने पाक की सीमा के अंदर घुसकर एक बार फिर हमला किया है. ईरानी मीडिया के मुताबीक इस बार ईरान ने जमीनी हमला किया है और आतंकी संगठन जैश अल अदल के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया है.
हमले में जैश अल अदल का शीर्ष कमांडर ढेर हो गया.बता दें ईरान में हुए कई हमलों में इस संगठन का हाथ माना जाता है.वही बीते साल दिसंबर में सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था. उस हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
इस हमले के पीछे भी जैश अल अदल का हाथ बताया गया था. बीते दिनों ही ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में हवाई हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान के खिलाफ जवाबी हमला किया था. इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था.जिसका बदला ईरान ने पाक सीमा के अंदर घुसकर लिया.ईरान ने जनवरी में मिसाइल के जरिए पाकिस्तान में हमला किया था.
लेकिन अब ईरान की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए जैश अल अदल के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कई साथियों को ढेर कर दिया है. अभी तक पाकिस्तान की मीडिया में इससे जुड़ी कोई खबर नहीं आई है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर यह जैश अल-अदल कौन है, जिनके आतंकियों पर एक बार फिर ईरान ने हमला किया है.
वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबीक, पाकिस्तान की सीमा में ईरानी सेना ने घुसकर सुझबूझ और सुनियोजित तरीके से आतंकी संगठन जैश अल अदल के शीर्ष कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उसके कई अन्य सहयोगियों को ढेर कर दिया. जैश अल अदल का गठन साल 2012 में हुआ था, यह एक सुन्नी संगठन है, जो ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान से संचालित होता है.
इस संगठन को ईरान की सरकार आतंकी संगठन मानती है. ईरान में हुए कई हमलों में इस संगठन का हाथ माना जाता है. बीते साल दिसंबर में सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था. उस हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इस हमले के पीछे भी जैश अल अदल का हाथ बताया गया था.