द लीडर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( #InternationalDayOfYoga)पर दुनिया भर में योग अभ्यास किया गया. शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए योग को जिंदगी का हिस्सा बनाने की सलाह दी गई. लेकिन यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य के साथ ‘सामाजिक सौहार्द’ के योग की कामना की है.
अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ‘योग दिवस’ की शुभकामनाओं के साथ, मन-मानस के योग के संग सामाजिक सौहार्द के योग की भी कामना. सपा शासन में बने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र और लोहिया पार्क में ‘योग दिवस’ के मौके पर जनमानस और हरित वातावरण के सुंदर संयोग के पल.’
अखिलेश यादव के ‘सामाजिक सौहार्द’ के योग में राजनीतिक कटाक्ष भी छिपा है, जो अप्रत्यक्ष रूप से सत्ताधारी दल पर है. दूसरा-योग के बहाने उन्होंने अपनी सरकार के विकास कार्यों की झलक एक बार फिर जनता के सामने रखी है, जिसमें जनेश्वर मिश्र और लोहिया पार्क शामिल है.
‘योग दिवस’ की शुभकामनाओं के साथ, मन-मानस के योग के संग सामाजिक सौहार्द के योग की भी कामना।
सपा काल में निर्मित लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क और लोहिया पार्क में ‘योग दिवस’ पर जनमानस एवं हरित वातावरण के सुंदर संयोग के कुछ क्षण।#सपा_का_काम_जनता_के_नाम pic.twitter.com/am32lxePZM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2021
इसे भी पढ़ें – जस्टिस काटजू ने पूछा- ‘क्या योगा से भूखे, कुपोषित, गरीब-बेरोजगारों को भी फायदा होगा!’ बाबा रामदेव बताएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने योग दिवस पर एक सवाल किया है. उसमें पूछा है, क्या ये योग है? जवाब में लिखा है-नहीं.
It’s #YogaDay
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2021
वहीं, दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने योग पर एक नया आसान खोजा है. जिसे उन्होंने झूठासन नाम दिया है. कन्हैया की ये टिप्पणी भी राजनीतिक है.
योग दिवस की पूर्व संध्या पर सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष रहे जस्टिस मार्केंडय काटजू ने इस योग आयोजन को लेकर कुछ सवाल उठाए थे. और पूछा था कि क्या योग से भूखे, गरीब-बेरोजगार, कुपोषित बच्चे और खून की कमी से जूझती महिलाओं को भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा? तब, जब महंगाई, काम न होने के कारण आर्थिक संकट गहराया है.
उन्होंने कहा था कि लोगों को योग नहीं, बल्कि नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास चाहिए. सोमवार को योग दिवस पर एक फिर जस्टिस काटजू ने अपनी टिप्पणी पर आए सवालों के जवाब दिए. और कहा मुझे योग से समस्या नहीं है. लेकिन इसके राजनीतिकरण से दिक्कत है. जस्टिस काटजू ने कहा कि योग को हाईजैक कर लिया गया है.
हालांकि इस सबके बीच देश-दुनिया में पूरी शिद्दत के साथ योग मनाया गया है. जिसमें वॉलीबुड से लेकर हॉलीवुड, अर्थ, शासन-प्रशासन में शीर्ष पदों पर आसीन लोगों ने योग की तस्वीरें साझा की हैं.