द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण घटने लगा है. सोमवार को कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,254 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 28,591 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 219 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,687 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,652 एक्टिव केस कम हो गए.
यह भी पढ़ें: असम में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष चुने गए मौलाना बदरुद्दीन अजमल, MP महाराष्ट्र और गुजरात की इन्हें जिम्मेदारी
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. एक्टिव केस 1.16 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है
देश में अब भी इतने लोग संक्रमित
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 74 हजार 269 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: पहली बार के विधायक भूपेंद्र भाई रजनीकांत पटेल होंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, मोदी-शाह ने फिर चौंकाया
देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटे में मिले नए केस- 27,254
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 219
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज-37,687
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार 175
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 24 लाख 47 हजार 32
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 74 हजार 269
कुल मौत- चार लाख 42 हजार 874
कुल टीकाकरण- 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार डोज दी गई
India reports 27,254 new COVID-19 cases
Read @ABI Story | https://t.co/yG05CSRRul#COVID19 pic.twitter.com/TTY432KPEo
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2021
74 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 12 सितंबर तक देशभर में 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 12.08 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने यह क्यों कहा, कांग्रेस के लिए 24 घंटे दें तो बदल जाएगा देश का राजनीतिक नज़ारा
केरल में सबसे ज्यादा नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड के 20,240 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 75 हजार 431 हो गई. वहीं संक्रमण से और 67 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 1 लाख 15 हजार 575 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 17.51 फीसदी दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 41 लाख 30 हजार 65 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,22,255 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 88% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 71.66% नए केस हैं. इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस
राज्य का नाम नए मामलों की संख्या
केरल 20,487
तमिलनाडु 1,639
आंध्र प्रदेश 1,145
मिजोरम 1,089
कर्नाटक 801
यह भी पढ़ें: धर्म की आड़ : देश में मजहबी पागलपन, प्रपंच-उत्पात का राजकायम कर रही-गणेश शंकर विद्यार्थी