देश में घटा संक्रमण : सितंबर में चौथी बार मिले 40 हजार से कम 34,976 नए केस

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के केसों की संख्या भले ही कम हो रही हो लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40 हजार से कम 34,976 नए मामले सामने आए है. बता दें कि, यह सितंबर में चौथी बार है जब कोरोना के केस 40 हजार से कम सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें: #VeerAbdulHamid: ‘असल उताड़’ गांव को ‘पाकिस्तानी पैटन टैंकों’ की कब्रगाह बनाने वाले वीर का आज शहादत दिवस है है


 

24 घंटे देश में 260 कोरोना संक्रमितों की मौत

वहीं देश में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. पिछले 24 घंटे देश में 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले कल यानि गुरुवार को 338 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था. इसके साथ ही 37,681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2968 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना का ताजा हाल

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार 954
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 23 लाख 42 हजार 299
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 90 हजार 646
कुल मौत- चार लाख 42 हजार 9
कुल टीकाकरण- 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार डोज दी गई


यह भी पढ़ें:  Big Breaking…उत्तराखंड के राज्‍यपाल बने गुरमीत सिंह, आरएन रावी को मिला तमिलनाडु का प्रभार


 

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

अब तक 72 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 9 सितंबर तक देशभर में 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.58 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 53.86 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.87 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.


यह भी पढ़ें:  ज्ञानवापी मस्जिद का पुरातत्व सर्वेक्षण कराने के निचली अदालत के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई


देश में एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

केरल में कल कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए और 125 मौतें हुईं. जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43 लाख 9 हजार 694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 फीसदी दर्ज की गई. नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. बुधवार से अब तक 29,209 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 50 हजार 665 हो गई.


यह भी पढ़ें:  CM योगी के जीवन महत्व पर अखिलेश का पलटवार-बोले ”हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया-ये महत्वपूर्ण है”


 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…