द लीडर : भारत के आईटी हब-बेंलगुरू के विज़ुअल्स हैरान करने वाले हैं. भारी बारिश के बाद इसके कई हिस्से जलमग्न हैं. पिछले क़रीब 36 घंटों से यातायात और बिजली का संकट बना है. हालात ये हैं कि पानी एयरपोर्ट तक जा घुसा है. कई घंटों से घरों में फंसे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों के ज़रिये बाहर निकल रहे हैं. तो आम लोग बेबस होकर घरों में ठिठके हैं. (Bengaluru City It Hub Rain)
पिछले सप्ताह ही बेंगलुरू को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी. ख़बर जाम से जुड़ी थी. कर्मचारियों के पांच घंटे तक जाम में फंसने से आईटी कंपनियों को क़रीब 250 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. वही बेंगलुरू पिछले 36 घंटों से पानी-पानी है, तो माना जा रहा है कि इससे आईटी कंपनियों को बड़ी चपेट लगी है.
बेंगलुरू में दो दिन पहले जमकर बारिश हुई थी. औसत से ज़्यादा बारिश और पानी निकास की बेहतर व्यवस्था न होने की वजह से शहर के इलाके जलमग्न हो गए. पॉश कॉलोनियों से लेकर वीवीआईपी इलाकों में तक अभी तक पानी-पानी नज़र आ रहा है. इस बीच लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सवार होकर शहर से बाहर जाते देखे जा रहे हैं. बेंगलुरू के एयरपोर्ट पर भी काफ़ी यात्री पहुंचे, जहां पानी परिसर के अंदर तक पानी पहुंच गया है. (Bengaluru City It Hub Rain)
इसे भी पढ़ें-लखीपमुर की गोला सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत
बेंलगुरू भारत की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) का केंद्र है, जहां भारत ही नहीं बल्किया दुनियाभर की दिग्गज आईटी कंपनीज़ के ऑफ़िस हैं. क़रीब 1.31 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लोग जलभराव से बेहाल हैं.
सड़कें, रिहायशी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हैं और राहत बचाव टीमें दिनरात डटी हुई हैं. बिजली और ट्रैफिक सिस्टम ठहरने से एक बड़ी आबादी के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है. कामकाज भी ठप है.
इसको लेकर स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, जहां कांग्रेस बेंगलुरू के इस हालात को मुद्दा बनाते हुए राज्य की सत्तारूढ़ बिस्वराज बोम्बई सरकार पर निशाना साध रही है. (Bengaluru City It Hub Rain)