कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन : पदक तालिका में चौथे नंबर पर, इन खिलाडियों ने दिलाया गोल्ड ?

द लीडर। इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का जलवा बरकरार है। भारतीय खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 19 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कनाडा की शटलर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत की झोली में अब तक 56 मेडल आ चुके हैं।


यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और सोना देश के नाम, PV sindhu ने जीता गोल्ड

 

पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर

वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत इस साल अब तक कुल 56 पदक अपने नाम कर चुका है। इन पदकों में गोल्ड मेडल 19, सिल्वर मेडल 15 और ब्रॉन्ज मेडल की संख्या 22 है। पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस साल बर्मिंघम हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने हर खेल में अपना जलवा दिखाया है। इस साल भारत को सबसे ज्यादा मेडल की बात करें तो वह कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं। भारत के पहलवानों ने कुश्ती में कुल 12 पदक जीते हैं तो वहीं वेटलिफ्टिंग में कुल 10 मेडल अपने नाम किए हैं।

इस साल भारत ने 19 गोल्ड मेडल जीतते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा ने यह उपलब्धी हासिल की है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने कुल 981 गोल्ड, इंग्लैंड ने 754 गोल्ड और कनाडा ने कुल 501 गोल्ड मेंडल अपने नाम किए हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस साल भी भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इससे पहले मैनचेस्टर में साल 2002 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत पहली बार सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले टॉप-5 देशों में शामिल हुआ था। वहीं 2002 और 2006 में भारत चौथे नंबर पर रहा था।

और 2018 गोल्ड कोस्ट में भारत ने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। हालांकि, नई दिल्ली में साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 101 पदक जीते थे। भारत पदक तालिका में पहली बार दूसरे स्थान पर रहा था और यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वहीं अब भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथे नंबर हैं।

भारत की झोली में अब तक 19 गोल्ड

कॉमनवेल्थ खेलों का उद्घाटन 28 जुलाई को हुआ। और 29 जुलाई से एथलीट्स के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। हालांकि खेलों के पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला लेकिन दूसरे दिन संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में रजत पजक जीतकर भारत के लिए बर्मिंघम में पहला पदक जीता। उसके बाद से अब तक भारत की झोली में 19 गोल्ड मेडल समेत 56 मेडल आ गए है। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

अब तक गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलिट्स

◾ वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू
◾ वेटलिफ्टिंग- जेरेमी लालरिननुंगा
◾ वेटलिफ्टिंग- अचिंता शेउली
◾ लॉन बॉल्स वूमेंस फोर
1- रुपा पानी टीर्की
2- नयनमोनी साइकिया
3- लवली चौबे
4- पिंकी सिंह
◾ टेबल टेनिस मेंस टीम
1- हरमीत देसाई
2- सानिल शेट्टी
3- अचंता शरथ कमल
4- साथियान गणानाशेखरन
◾ पैरा पॉवरलेफ्टिंग- सुधीर
◾ रेसलिंग- बजरंग पुनिया
◾ रेसलिंग- साक्षी मलिक
◾ रेसलिंग- दीपक पुनिया
◾ रेसलिंग- रवि कुमार दहिया
◾ पैरा टेबल टेनिस- भविना पटेल
◾ मुक्केबाजी- नीतू घनघस
◾ मुक्केबाजी- अमित पंघल
◾ मुक्केबाज़ी- नीकहत जरीन
◾ ट्रीपल जंप- अल्ढोस पॉल
◾ टेबल टेनिस- अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला
◾ बैडमिंटन- पीवी सिंधु

सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलिट्स

◾ वेटलिफ्टिंग संकेत महादेव सरगर
◾ वेटलिफ्टिंग विंदियादेवी
◾ जूडो शूशिला लिकमाबल
◾ वेटलिफ्टिंग विकास ठाकुर
◾ बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट
1- किदांबी श्रीकांत
2- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
3- बी सुमीत रेड्डी
4- लक्ष्य सेन
5- चिराग शेट्टी
6- गायत्री गोपीचंद
7- ट्रीसा जॉली
8- आकर्षी कश्यप
9- अश्विनी पोनप्पा
10- पीवी सिंधु
◾ जूडो- तुलिका मान
◾ एथलेटिक्स- मुरली श्रीशंकर
◾ रेसलिंग- अंशु मलिक
◾ एथलेटिक्स- प्रियंका गोस्वामी
◾ एथलेटिक्स- अविनाश साबले
◾ लॉन बॉल्स फोर मेन
1- सुनील बहादुर
2- नवनीत सिंह
3- चंदन कुमार सिंह
4- दिनेश कुमार
◾ अब्दुल्ला अबुबकर
◾ सागर अहलावत

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलिट्स

◾ वेटलिफ्टिंग- गुरुराजा पुजारी
◾ जूडो- विजय कुमार यादव
◾ वेटलिफ्टिंग- हरजिंदर कौर
◾ वेटलिफ्टिंग- लवप्रीत सिंह
◾ स्क्वैश- सौरव घोषाल
◾ वेटलिफ्टिंग- गुरदीप सिंह
◾ एथलेटिक्स- तेजस्विन शंकर
◾ रेसलिंग- दिव्या काकरान
◾ रेसलिंग- मोहित ग्रेवाल
◾ पूजा गहलोत
◾ मुक्केबाजी- जैस्मीन लैंबोरिया
◾ महिला हॉकी टीम
◾ एथलेटिक्स- संदीप कुमार
◾ एथलेटिक्स- अनू रानी
◾ मुक्केबाजी- रोहित टोकस
◾ पैरा टेबल टेनिस- सोनलबेल पटेल
◾ कुश्ती- दीपक नेहरा
◾ मुक्केबाजी- मोहम्मद हसम्मुदीन
◾ टेबल टेनिस- सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल
◾ बैडमिंटन- किदांबी श्रीकांत
◾ बैडमिंटन- गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली


यह भी पढ़ें : श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी


 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…