द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार अब थोड़ी धीमी पड़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 30,549 नए मामले सामने आए है. यहीं बीते छह दिनों से लगातार देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे थे.
यह भी पढ़ें: यूपी में 24 घंटे में मिले महज 25 नए केस, रिकवरी रेट बढ़कर 98.6 फीसदी हुआ
24 घंटे में 38,887 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 422 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 13,984 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,887 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 8760 एक्टिव केस कम हुए.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
24 घंटे में मिले नए केस- 30,549
24 घंटे में हुई मौत- 422
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए- 38,887
कुल केस- 3,17,26,507
अब तक ठीक हुए- 3,08,96,354
अब तक हुई मौत- 4,25,195
एक्टिव केस- 4,04,958
कुल वैक्सीनेशन- 47,85,44,114
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर बुलाया ?
India reports 30,549 new #COVID19 cases, 38,887 discharges & 422 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
Total cases: 3,17,26,507
Total discharges: 3,08,96,354
Death toll: 4,25,195
Active cases: 4,04,958Total Vaccination: 47,85,44,114 (61,09,587 in last 24 hours) pic.twitter.com/lkS8eBMZh9
— ANI (@ANI) August 3, 2021
देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. वहीं एक्टिव केस 1.31 फीसदी हैं. लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है. जिसको लेकर हमें कोविड नियमों का सावधानी के साथ पालन करने की जरूरत है. तभी इस महामारी से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी के त्रिपुरा दौरे से पहले फाड़े गए TMC के होर्डिंग्स, बीजेपी पर आरोप
एक्टिव केस मामले में दुनिया में आठवें स्थान पर भारत
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 17 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 25 हजार 195 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 8 लाख 96 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 4 हजार 958 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: इस दिन से खुलेंगे यूपी में इंटरमीडिएट स्कूल, ताज़ा गाइडलाइंस जारी
अबतक वैक्सीन की करीब 48 करोड़ डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 2 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 85 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 12 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
केरल में भी 6 दिनों बाद 20 हजार से कम केस दर्ज
केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 13,984 रही. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 25 हजार 473 हो गयी. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 118 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,955 पहुंच गयी.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ‘टीका जीत का’ लगवाने की अपील