ICC T-20 World Cup 2021 में फील्ड फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

द लीडर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T-20 World Cup 2021 में क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का नया तड़का लगा दिया है. आईसीसी ने विश्वकप के लिए ग्रुप का एलान करते हुए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने का फैसला लिया है. जब दो साल बाद क्रिकेट के मैदान भारत और पाकिस्तान की टीमों में भिड़ंत होगी तो यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से इस बार T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा. विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. कोरोना के कारण टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में नहीं होगा. भले ही यह टूर्नामेंट भारत में नहीं होगा, मगर इसकी मेजबानी बीसीसीआई ही करेगा.

आईसीसी ने शुक्रवार को विश्वकप के ग्रुप का एलान कर दिया है. आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान दोनों को ही ग्रुप 2 में रखा है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें होंगी.

भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ष 2019 में आखिरी बार वनडे विश्व कप में भिड़ी थीं. इसमें भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. बता दें कि पाकिस्तान अब तक वनडे और टी-20 विश्वकप में भारत को एक भी मैच नहीं हरा पाया है.

भारत और पाकिस्तान को पिछले टी-20 विश्वकप में भी एक ही ग्रुप में रखा गया था. क्रिकेट फैंस की बड़ी तादाद को देखते हुए आईसीसी ने एक बार फिर दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखने का फैसला लिया है.

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

विश्व कप के सभी मैच यूएई और ओमान के 4 स्टेडियम में खेल जाएंगे. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में क्रिकेट का समर खेला जाएगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Cricket: बुमराह बने आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ, पैट कमिंस को पछाड़ा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। वहीं महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने बाजी मारी।

IPL 2025: कहां खेला जाएगा आईपीएल का पहला मैच? बड़ा अपडेट आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बार आईपीएल का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।