द लीडर हिंदी : भारत के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दो मैचों की इस सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में रखा गया है, जिसकी कमान नजमुल हसन शांतो के पास होगी.लेकिन पाकिस्तान दौरे पर कमर में लगी चोट के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम भारत में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह घोषणा की. पाकिस्तान में पहली बार 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं.
रावलपिंडी में पहले टेस्ट में 3 विकेट लेने वाले 23 साल के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम चोटिल हो गए थे और वह दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे.बतादें बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस दौरे पर गए सभी खिलाड़ियों जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसलिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.वही तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम चोटिल गए हैं. इसलिए उनकी जगह जाकेर अली को टीम में शामिल किया गया है.
कौन-कौन है बांग्लादेश की टीम में जानें ?
बतादें पाकिस्तान की तरह भारत के खिलाफ भी जाकिर हसन और शदमान इस्लाम ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं नंबर 3 पर कप्तान नजमुल शांतो बांग्लादेश के मजबूती देंगे. इसके साथ ही इनके अलावा टीम में मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान और महमुदुल हसन जॉय बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं, जबकि लिट्टन दास विकेटकीपिंग करते हुए दिखेंगे. शोरिफुल इस्लाम की जगह रिप्लेसमेंट बनकर आए जाकेर अली टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. वहीं शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रहेंगे. तस्कीन अहमद, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद और नाहिद राणा टीम के 4 मुख्य पेसर होंगे. इनके अलावा नईम हसन और तैजुल इस्लाम दो अन्य स्पिनर शामिल हैं.
जानिए बांग्लादेश और भारत का स्क्वाड –
नजमुल हसन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद
वही भारत का स्क्वाड कुछ इस तरह है. रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.https://theleaderhindi.com/kejriwal-should-be-jailed-or-bailed-decision-will-be-taken-in-supreme-court-tomorrow/
शेड्यूल ऑफ भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच – 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर