द लीडर : लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास आज है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह को बरेली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. उन्हें लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं मिली. हालांकि बाद में उन्हें लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी. और वह यहां से पीलीभीत होकर लखीमपुर के लिए निकल गए. (Lakhimpur Farmers Jayant Priyanka)
बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के काफिले पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा-टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ी चढ़ा दी थी. गाड़ियों से कुचलकर पांच किसानों की मौत हो गई थी. हमलावर गाड़ी के ड्राईवर के साथ भाजपा के दो कार्यकर्ता भी मारे गए थे.
मंगलवार को मृतक किसानों की अंतिम अरदास में आम किसानों के साथ सामाजिक और राजनीतिक लोग पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी के लखीमपुर जाने के रास्ते में जगह-जगह सिख संगठनों के पदाधिकारियों से होर्डिंग लगाए गए हैं.
जिसमें लिखा गया है कि 1984 का दंगा कराने वालों ने सहानुभूति नहीं चाहिए. कई सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी किसान हिंसा की खबर मिलते ही लखीमपुर पहुंची थीं. जहां ने तीन दिन तक हिरासत में रखकर गिरफ्तार कर लिया गया था.
#लखीमपुर_खीरी में किसान के अंतिम अरदास में शामिल होना चाहता हूँ। लेकिन मुझे बरेली हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया है और लाउंज में बैठा दिया है! pic.twitter.com/EObfSXxEeG
— Jayant Singh (@jayantrld) October 12, 2021
किसानों की अरदास में ही शामिल होने के लिए लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह भी मंगलवार की सुबह बरेली एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उन्हें गाड़ी से लखीमपुर जाना था. लेकिन बरेली प्रशासन ने जयंत सिंह को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया.
जयंत सिंह पुलिस से सवाल भी करते हैं कि क्या गमी में भी जाने की अनुमति नहीं है. तो पुलिस वाले की तरफ से नहीं का जवाब मिलता है.
पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे. काफी जद्दोजहर के बाद जयंत सिंह काे आगे जाने की इजाजत मिल पाई.
अंकित दास की गाड़ी का ड्राईवर गिरफ्तार
लखीमपुर हिंसा में आरोपी अंकित दास के ड्राईवर शेखर भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसानों के काफिले को गाड़ियों से रौंदने वाले वाहन पर शेखर भारती के भी सवार होने का आरोप है. इससे पहले अदालत ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. (Lakhimpur Farmers Jayant Priyanka)