दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा. इन बदमाशों ने अब खाकी वर्दी को ही अपना निशाना बना लिया. ताजा मामला दिल्ली का है. जहां पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को बीती रात नांगलोई इलाके़ में एक कार ने सड़क पर 10 मीटर तक घसीटा, जिसके बाद पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

डीसीपी आउटर दिल्ली पुलिस जिमी चिराम ने घटना की जानकारी दी है. डीसीपी ने बताया, “दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल संदीप 2018 बैच के पुलिसकर्मी थे और नांगलोई पुलिस स्टेशन इलाके में तैनात थे. ये देर रात करीब सवा दो बजे की घटना है.””संदीप अपनी बाइक पर ड्यूटी पर गश्त के लिए निकले थे. वीणा एनक्लेव के पास वो जब बाएं मुड़े तो एक कार को क्रॉस किया. उन्होंने उस कार को रुकने के लिए कहा. पर इसके बाद कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और सड़क पर दस मीटर तक घसीटा.

इस बीच संदीप की एक और कार से टक्कर हुई और उन्हें सिर पर गहरी चोटें आईं.””मुझे लगता है कि इसी कारण उनकी मौत हुई लेकिन बाकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी. उस कार को हमने ज़ब्त कर लिया है. घटनास्थल की भी हमने जांच कर ली है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.”https://theleaderhindi.com/bihar-flood-danger-of-flood-in-bihar-due-to-rain-in-nepal-kosi-breaks-record-of-56-years/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…