बरेली में बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर किया जुबानी हमला- कही दी ये बात

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान बसपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शुमार आकाश आनंद ने कहा कि अब वह भी बहुजन मूवमेंट से जुड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला.सपा पर निशाना कंसते हुए उन्होंने कहा जो इनके लिए वोट डालता है उसके लिए लड़ नहीं सकते. इनको वोट डालना मतलब अपने समाज के खिलाफ वोट डालना.

जनता के बीच हुंकार भरते हुए आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि आरक्षण दिलाएंगे लेकिन उन्हें पता नहीं कि बहन जी ने उन्हें आरक्षण दिला दिया है. कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह बताने का कि हाथी न झुकेगा न रुकेगा, हमेशा आगे बढ़ता रहेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बोला है कि समाज में जाएं तो काम लेकर जाएं.

इलेक्टोरल बांड पर बोले आनंद
जनसभा में आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 16,500 करोड़ रुपये 25 राजनीतिक दलों को चंदा मिला. लेकिन इसमें बसपा का नाम नहीं था. बसपा पूंजीपतियों और धन्ना सेठों के सहारे नहीं, कार्यकर्तओं के धन, मन, बल के बूते चुनाव लड़ता है.

पेपर लीक का मुद्दा उठाया
अपनी बरेली में पहली जनसभा में उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा उठाया.उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं है. पेपर लीक ही हुआ है. युवाओं को परीक्षा से नौकरी की उम्मीद होती है. लेकिन खबर आती है कि पेपर लीक हो गया. यह सरकार का बहाना है. आठवीं के छात्र गणित का सवाल नहीं हाल कर पाते. स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है, डिजिटल इंडिया का दावा हवाई है. शिक्षा और भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjp-mlas-create-ruckus-in-assembly-over-delhi-jal-board-scam-speaker-throws-them-out/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…