द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से समाजवादी पार्टी ने तीसरी बार अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने अतुल प्रधान का टिकट काट कर अब इस सीट से सुनीता वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. आज यानी 4 अप्रैल को सुनीता वर्मा नामांकन दाखिल करेंगी. आपको बता दें कि अतुल प्रधान ने 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर दिया था.आपको बता दें लोकसभा चुनाव में टिकट और प्रत्याशी को लेकर समाजवादी पार्टी में घनघोर कन्फ्यूजन की स्थिति देखने को मिल रही है.
वही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार प्रत्याशी बदल रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से मेरठ सीट से प्रत्याशी बदल दिया है. बुधवार को नामांकन करने वाले सरधना विधायक अतुल प्रधान का टिकट काटते हुए अब योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को सिंबल दिया गया है. आज गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन सुनीता वर्मा अपना नामांकन करेंगी.
वही टिकट काटे जाने के बाद अतुल प्रधान ने प्रतिक्रिया दी . उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “ जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे!
वही समाजवादी की बदलती राजनीति पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा बार-बार प्रत्याशियों के बदले जाने और उनका टिकट काटे जाने को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…”
अरुण गोविल से सुनीता वर्मा का मुकाबला
गौरतलब है कि पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से भानुप्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन मेरठ के जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता इस फैसले से नाखुश थे. जिसके बाद लखनऊ में हुई मैराथन बैठक के बाद अतुल प्रधान को टिकट दिया गया. अतुल प्रधान ने बुधवार को नामांकन भी कर दिया. इस बीच एक बार फिर से प्रत्याशी को बदलते हुए अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को सिंबल थमाया गया है. अब सुनीता वर्मा का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और रामायण सीरियल के राम अरुण गोविल से होगा.