‘बेगुनाहों को 20 साल रगड़कर इंसाफ मिलता भी है तो उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा?’ यूएपीए से बरी 122 लोगों का है सवाल

गुजरात : अदालत के फैसले पर जियाउद्​दीन सिद्​दीकी खुदा का शुक्र अदा करते हैं. ठीक 20 साल तक अपनी बेगुनाही की लड़ाई लड़ते रहे. आखिरकार सूरत की एक अदालत (Court) ने उन समेत 122 लोगों को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) जैसे संगीन इल्जाम से बरी कर दिया है. किसी इंसान की जिंदगी में 20 साल का वक्त काफी अहम होता है. इस अरसे में कई नौजवान, जो अब बुढ़ा चुके हैं. उनके चेहरों पर खुशी है तो जुबां पर सिस्टम के लिए कुछ सवाल भी है, जो यकीनन गंभीर हैं. (Justice 20 Years 122 Acquitted UAPA)

मामला सूरत के सगरामपुरा का है. जियाउद्​दीन सिद्​दीकी बताते हैं कि साल 2001 में राजशाही हॉल में ऑल इंडिया माइनॉरिटी एजुकेशन बोर्ड का एक सेमिनार था. हम सब लोग इसमें शामिल होने पहुंचे थे. 27-28 दिसंबर की रात को पुलिस पहुंचती है और कार्यक्रम में पहुंचे सभी करीब 127 लोगों को अनलॉफुल एक्टिविटी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. इस बीच हम एक साल तक जेल में रहे. और तब से इंसाफ की ये लड़ाई चली आ रही है.

यूएपीए के तहत गिरफ्तार सभी लोगों पर स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI)के सदस्य होने का आरोप था. सिमी एक प्रतिबंधित संगठन है. इसी मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे की अदालत ने आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए आरोपों से बरी कर दिया है. इस 20 साल के अंतराल में 5 आरोपियों की मौत हो चुकी है.

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष-ठोस सुबूत पेश करने में नाकाम रहा कि आरोपी सिमी से जुड़े थे और प्रतिबंधित संगठन की एक्टिविटीज को बढ़ाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसलिए आरोपियों को यूएपीए के तहत दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें : रिश्ता समझें तो चलेगी शादी, बिजेनस मॉडल पर टूट जाएगा घर,देखिए क्या बोलीं महिलाएं


 

अपने ऊपर लगे आरोपों से बरी होने के बाद जियाउद्​दीन सिद्​दीकी सिस्टम पर सवाल खड़े करते हैं. वे कहते हैं कि जिसने हमारी शिकायत की, वही शख्स हमारे केस का जांच अधिकारी था. कानूनी रूप से ये कैसे सही है-मैं नहीं जानता. क्योंकि सिस्टम ने उन्हें ताकत दे रखी है.

वह कहते हैं कि सिस्टम ने हमारे 20 साल खराब कर दिए. झूठे केस में हम सब एक साल जेल भी रहे. इस बीच मानसिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर हमारे परिवारों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ीं. कई लोगों की नौकरियां चली गईं और कारोबार ठप हो गए. ऊपर से वकीलों की फीस, ये सब पूरे 20 साल तक चलता रहा है.

आखिर, रोज कमाने-खाना वाला कोई व्यक्ति ये सब कैसे सहन कर सकता है? ये सवाल है. अगर सिस्टम 20 साल तक बेगुनाहों को रगड़कर न्याय देता भी है तो उस बीच हुए नुकसान की भरपाई कैसे और कौन करेगा. उन लोगों को मुआवजा कौन देगा.


इसे भी पढ़ें : क्रिकेटर वसीम जाफर प्रकरण की जांच सचिव करेंगे, विधानसभा में ऐलान


 

एक अपील करते हैं कि भविष्य में किसी बेकसूर को इस तरह न सताया जाए. उनके सामने ऐसे हालात न पैदा किए जाएं, जिसमें उनकी जिंदगियां बर्बाद होकर रह जाएं.

माइनॉरिटी एजुकेशन बोर्ड के सेमिनार में भाग लेने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थाान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार आदि राज्यों से लोग पहुंचे थे. और इन सभी को सिमी से जुड़ने होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने कहा था कि वे अखिल भारतीय अल्पसंख्यक शिक्षा बोर्ड के बैनत तले होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने को उपस्थित हुए हैं. (Justice 20 Years 122 Acquitted UAPA)

आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…