#CoronaVirus: दिल्‍ली में कोरोना संकट, अब सिर्फ इतने ही ICU बेड्स बचे !

नई दिल्ली। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार से हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. इस बीच दिल्‍ली में कोरोना बेड्स के साथ आईसीयू बेड की हो रही कमी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ आम जनता की टेंशन बढ़ा दी है.

यह भी पढ़े: घातक हुआ कोरोना, देश में 24 घंटे में ढाई लाख के पार नए मामले, 1761 ने तोड़ा दम

दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 10 बजे शहर में 19,604 कोविड बेड्स में से 3,186 ही खाली बचे हैं. जबकि 16,418 पर मरीजों का इलाज हो रहा है.

दिल्‍ली में अब 42 बेड ही बचे 

यही नहीं, दिल्‍ली में आईसीयू बेड्स की बढ़ती समस्‍या ने हालत खराब कर दी है. दिल्‍ली में 4,437 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 4,395 पर मरीज हैं. साफ है कि, दिल्‍ली में अब बस 42 बेड बचे हैं.

यह भी पढ़े: मस्जिद में घुसकर एक ही परिवार के आठ लाेगों की गोलियों से भूनकर हत्या

बता दें कि, सोमवार को दिल्‍ली में छह दिन के लॉकडाउन के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा था कि, दिल्ली में कोरोना की चौथी वेव चल रही है. हालांकि इससे पहले तीसरी वेव में 8000 केस आये थे, लेकिन हमारा सिस्टम बंद नहीं हुआ था. अब 25000 हजार केस आने से हेल्थ सिस्टम गड़बड़ा रहा है लेकिन टूटा नहीं है.

बहुत ज्यादा तनाव में स्वास्थ्य व्यवस्था

उन्होंने कहा कि, हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में हैं. किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं. हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं. इस लॉकडाउन में हम बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे.

यह भी पढ़े: CORONA: राहुल प्रियंका ने मज़दूरों के पलायन पर केंद्र पर साधा निशाना कहा नगद दें पैसे

दिल्‍ली में कोरोना का कहर जारी

बता दें, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई. जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. दरअसल, दिल्‍ली में हर घंटे दस लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है.

पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत

वहीं, दिल्‍ली में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है. जबकि रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे. जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे. और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी. हालांकि दिल्‍ली सरकार कोरोना मरीजों के लिए लगातार बेहतर इंतजाम करने का दावा कर रही है, लेकिन कोरोना और आईसीयू बेड्स की घटती संख्‍या और कोरोना से होने वाली मौतों के बढ़ती संख्‍या ने फिलहाल सभी दावों की हवा निकाल दी है.

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, ऑपरेशन क्लीन का जवाब ऑपरेशन शक्ति से देंगे

दिल्‍ली में 8.77 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित

अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8, 77, 146 हो गई है. इनमें से 7, 87, 898 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 12, 361 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 76, 887 है.

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…