राजस्थान के झालवाड़ में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, नौ लोगों की मौत

द लीडर हिंदी: राजस्थान के झालवाड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है.तेज रफ्तार ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को टक्कर मार दी. झालावाड़ के अकलेरा इलाके में देर रात इस दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक युवक गंभीर घायल है. बताया जा रहा है सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर में वैन के परखच्चे उड़ गए.वही मृतकों के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

बता दें हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबीक हादसा सुबह अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां वैन में सवार लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे. जैसे ही गाड़ी एनएच 52 पर पचोला के पास पहुंची वहां एक ट्राले ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी.बताया जा रहा है सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.तमाम लोग जिस वैन में थे उसे सामने से आ रहे एक ट्रोले ने इतनी जोर से टक्कर मारी की वैन के परखच्चे उड़ गए. वैन में सवार लोगों के शव सड़क पर बिखर गए.

टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई लोगों के अंग भंग तक हो गए. सभी लोग बागरी समाज के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि झालावाड़ अकलेरा रोड के पचोला में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. पुलिस फिलहाल सभी लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सभी के शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. अस्पताल में भीड़ बढ़ रही है. हादसा होने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…