गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर दौरे पर, अनुच्छेद 370 लागू होने के बाद तीसरा दौरा

The leader Hindi:  गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिन तक जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रहेंगे. अनुच्छेद 370 (Article 370) से आजादी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का तीसरा जम्मू कश्मीर दौरा है. चुनावी चर्चाओं के बीच हो रहे इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. दौरे के पहले दिन अमित शाह गुर्जर (Gurjar) और बकरवाल समुदाय (Bakarwal Community) को साधने की कोशिश करेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. शाह आज शाम करीब 5 बजे जम्मू पहुंचेंगे. वह शाम को गुर्जरों/बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. शाह 4 अक्टूबर की सुबह रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री 5 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. इस उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करने से पहले बारामूला में जनसभा को संबोधित करेंगे.

तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन अमित शाह आज शाम को गुर्जर, बकरवाल और राजपूत सभा के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे. 4 अक्टूबर को वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.मंदिर में पजा अर्चना के बाद 4 अक्टूबर को ही राजौरी में जनसभा करेंगे. 5 अक्टूबर को श्रीनगर में उपराज्यपाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
माना जा रहा है कि अगले साल जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में चुनाव हो सकता है. लिहाजा अमित शाह (Amit Shah) के दौरे के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़े:

देश में आया 5G, प्रधानमंत्री ने की लॉन्चिंग, Jio अगले साल से देशभर में 5g सर्विस देगा

https://theleaderhindi.com/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a4%be-5g-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…