द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में होली की रंग में भंग तब पड़ गया. जब रंग खेलने से पहले रात में होलिका दहन हो रहा था.तभी एक नौजवान की हत्या कर दी गई. ईंट मारकर और उसके नाज़ुक अंग दबाकर. हाई अलर्ट में जैसे ही बारादरी थाने पर हत्या की सूचना आई, फोर्स संजय नगर की गुसाईं गोटिया पहुंच गया. यहां टावर वाली गली में घटना को लेकर पुलिस जानकारी जुटाने लगी. साफ हुआ कि गोलू श्रीवास्तव (20 साल) पुत्र राजू श्रीवास्तव की हत्या हुई है. अभी तक कि तफ़्तीश में पता लगा है कि गोलू ने एक युवक को कपड़े उतारकर डांस करने के लिए मना किया था. वो शराब के नशे में था.
इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इल्ज़ाम है कि उसके बाद गोलू को घेरकर तीन लड़कों ने हमला कर दिया. उसके सीने में ईंट मारी गई और नाज़ुक अंग भी दबाने की बात कही जा रही है. सूचना मिलने पर परिवार वाले उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उसकी मौत से घर पर होली की ख़ुशियां मातम में तब्दील हो गईं. वो पेंट का काम करके परिवार चलाता था. मां तारादेवी को बेटे की मौत से गहरा सदमा पहुंचा है. गोलू के साथ मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर टिंकू, अमन और पिंटू से पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या का मुक़दमा भी दर्ज किया जा रहा है.
बता दें संजय नगर निवासी गोलू के स्वजन ने बताया कि होली दहन के समय पड़ोस के रहने वाला पिंटू शराब के नशे में सबके सामने पैंट उतारकर अश्लील हरकतें कर रहा था. जिसका विरोध गोलू ने किया तो टिंकू ने अपने साथी अमन पिंटू व अन्य साथियों के साथ मिलकर ईट पत्थर से गोलू पर हमला कर दिया. एक ईंट गोलू के सीने में जा लगी जिससे वह गिर गया.उसकी मौके पर मौत हो गई.पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/maulana-tauqeer-razas-health-deteriorated-referred-to-delhi-early-in-the-morning/