![](https://theleaderhindi.com/wp-content/uploads/2023/06/Fz3FluaakAAQc4U.jpg)
प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने प्रयागराज के दौरे पर शहरवासियों को करोड़ों की सौगात दी. आज करोड़ों की परियोजनाओं का सीएम योगी ने लोकार्पण, शिलान्यास किया है. जिसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से जनपद प्रयागराज में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित 76 आवासों की चाबी आज लाभार्थियों को वितरित की गई।
इस अवसर पर जनपद वासियों को ₹768 करोड़ की 226 विकास… pic.twitter.com/ppwKWmsPTA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2023
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज की धरती पर ऐतिहासिक काम हुआ है. माफिया से खाली कराई जमीन पर फ्लैट बने है. 76 परिवारों को आज आवास मिल गया है. सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले माफिया जमीन पर कब्जा करते थे. अब उन्हीं माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों का घर (आशियाना) बना है. 54 लाख गरीबों को यूपी में पीएम आवास मिला है.
माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर बने 76 आवास गरीबों को आज वितरित किए गए… pic.twitter.com/QhTgDz7GdE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2023
अब कोई माफिया किसी गरीब को परेशान नहीं करता है. प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में तेजी से विकास हो रहा है. लगातार माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. आज प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. लगातार माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. आज प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.