हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आया बयान, CM पद की शपथ ली

The leader Hindi: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमने 10 गारंटियां दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे. कैबिनेट के विस्तार के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले की जाएगी. हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस यानी पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. हमने जो भी वादे किए हैं, सबको पूरा किया जाएगा. रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. शिमला के रिज मैदान में आयोजित एक औपचारिक समारोह में राज्यपाल आरवी अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया. चार बार के विधायक 58 वर्षीय सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रहे हैं और एनएसयूआई व युवा कांग्रेस का भी हिस्सा रहे हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू 2013 से 2019 तक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. सुक्खू हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस नेताओं को बढ़ावा देने और तैयार करने के पक्ष में रहे हैं. सुक्खू एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और गांधी परिवार के वफादार माने जाते हैं. वह बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल के बाद हमीरपुर जिले से दूसरे मुख्यमंत्री बने हैं. कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा चुनाव में 68 में से 40 सीटें जीती हैं.

 

ये भी पढ़े:

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने ईशान किशन, माता पिता ने जाहिर की खुशी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…