आज दोपहर 2:30 बजे जारी होंगे हिमाचल प्रदेश 12वीं के नतीजे

द लीडर हिंदी: हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला आज एचपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करेगा. HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं. परीक्षा में करीब 85 हजार छात्र शामिल हुए.

हिमाचल बोर्ड आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो बजे के बाद कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा.रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर लिस्ट सहित अन्य विवरण भी साझा करेगा.मिली ताजा जानकारी के मुताबीक रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे रिजल्ट घोषित करेगा. पहले की जानकारी के हिसाब से एची बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा 11 बजे जारी किया जाना था.बता दें हिमाचल बोर्ड आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो बजे के बाद कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर लिस्ट सहित अन्य विवरण भी साझा करेगा.

रोल नंबर यहां डालकर चेक कर सकेंगे एचपी बोर्ड रिजल्ट
एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होम पेज पर, ‘HPBOSE 12th Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
आपका एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/rajnath-singh-filed-nomination-from-lucknow-lok-sabha-seat-many-big-leaders-including-cm-yogi-were-present/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…