बरेली में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां सतीपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. और मृतक के परिवार को इसकी सूचना दी.

वही जब मृतक के परिवार को इसकी सूचना मिली तो कोहराम मच गया. बता दें थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगला निवासी 44 वर्षित से वीरेंद्र पुत्र दुर्गा प्रसाद के बड़े भाई महेंद्र ने बताया वीरेंद्र ईङ्करिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था. सोमवार देर शाम वह सेटेलाइट से ई रिक्शा चला कर अपने घर के लिए आ रहे था. इस दौरान सतीपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. जिसमें वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी शोभा का रो रो बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है.https://theleaderhindi.com/bareilly-dead-body-of-girl-wearing-burqa-found-in-closed-room-of-hotel-police-engaged-in-investigation/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…