द लीडर हिंदी : नीट-यूजी मामले में गड़बड़ी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली थी.लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है. जानकारी के मुताबिक अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA के हलफनामे पर याचिकाकर्ताओं को जवाब देने के लिए समय दिया है.सीजेई डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है. बुधवार को केंद्र सरकार और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने हलफनामा दाखिल किया था.हियरिंग भले ही स्थगित हो गई है. लेकिन इससे पहले ही नीट यूजी 2024 पर दो बड़े अपडेट आ गए हैं. केंद्र सरकार और एनटीए दोनों ने अपने जवाब के साथ हलफनामे दायर कर दिए हैं.
हालांकि दोनों पक्षों के जवाब NEET UG Exam में किसी भी तरह की गड़बड़ी के खिलाफ हैं. आज CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच नीट पर सुनवाई करने वाली थी.लेकिन इसकी अगली डेट दे दी गई है. बतादें इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने वाली थी. क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द की जाएगी और फिर से ये परीक्षा होगी? वही मामले की पहली सुनवाई 8 जुलाई को हुई थी. सुनवाई से पहले सीबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्थिति की रिपोर्ट सौंपी.इस रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ था.पेपर लीक बिहार के एक परीक्षा केंद्र तक ही सीमित था.