अभी नहीं गई दूसरी लहर, ब्रिटेन-रूस और बांग्लादेश में बढ़े कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अभी पहले की तुलना में भले ही काफी कम हो गए हों, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर से लड़ाई से मुकाबला अभी जारी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा कि, सभी लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें, क्योंकि अभी भी देश कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियां का सामना कर रहा है.

यह भी पढ़ें:  कोलकाता में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों की जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय

इन देशों में तेजी से बढ़ रहे केस

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि, हमें सभी जरूरी ऐहतियात को लगातार बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि ब्रिटेन, रूस और बांग्लादेश में कोरोना केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोरिया में भी मामले बढ़ रहे हैं और पहले दी गई छूट को वापस लिया जा रहा है.

90 जिलों से कोरोना के 80 फीसदी मामले सामने आ रहे

उन्होंने कहा कि, रोजाना के औसत केस दर में कमी आई है. पिछले हफ्ते के दौरान औसत रोजाना के केस में 8 फीसद की गिरावट आई है. लव अग्रवाल ने कहा कि, अब 90 जिलों से कोरोना के 80 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश में कोरोना से तेजी के साथ रिकवरी हो रही है. आज कोरोना रिकवरी दर 97.2 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:  Jammu Kashmir Delimitation: जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद बढ़ेंगी सात सीटें

सरकार की तरफ से यह कहा गया कि, पर्यटक स्थलों पर लोगों के कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए बिना एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने के वीडियो चिंता का सबब हैं. भारत में पिछले हफ्ते आए कोविड-19 के आधे से अधिक मामले दो राज्यों महाराष्ट्र (21 प्रतिशत) और केरल (32 प्रतिशत) से हैं.

17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर आठ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 10 प्रतिशत से अधिक रही.

यह भी पढ़ें:  UP में कोरोना से राहत, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 मरीज, 41 जिलों में कोई नया केस नहीं

इसके साथ ही, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 होने से समय पूर्व प्रसव जैसे कुछ खतरे बढ़ सकते हैं, उनके लिए टीका लगवाना महत्वपूर्ण है.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…