लखनऊ में कल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, 5 घंटे रहेंगे पीएम मोदी, रोजगार के अवसरों का नया कीर्तिमान

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. बता दें PM मोदी 3 दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. वही 10 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव का शुभारंभ करेंगे. बता दें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में रहेंगे.इस दौरान देश-दुनिया से आए 3330 लोग भी कार्यक्रम के साक्षी रहेंगे.

आपको बता दें 19 से 21 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में पीएम के हाथों 10 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की करीब 14 हजार विकास परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी. रोजगार को देखते हुए ये काफी फायदेमंद माना जा रहा है.वही इससे प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलने के साथ ही करीब 33.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसरों का नया कीर्तिमान भी बनेगा. देश के दिग्‍ग्‍ज उद्योगपति, कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्तों सहित भारत और विदेश से लगभग 3,500 निवेशक और अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने की सम्‍भावना है.

 

लखनऊ में कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली रवाना होने से पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच कर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने खासतौर पर प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.

साथ ही उन्होंने मुख्य हाल और वहां बने मंच का निरीक्षण किया. बता दें कि 19-21 फरवरी को होने वाली इस चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दुनिया भर के 3000 से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है. इंदिरा प्रतिष्ठान में नए इनोवेशन के जरिए 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी की तरफ तेजी से कदम बढ़ाते उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था को दर्शाया जा रहा है. इसके तहत स्टील के शिपिंग कंटेनर्स को बेस बनाकर जर्मन हैंगर बनाए जा रहे हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…