कांवड़ यात्री आदेश पर गिरिराज सिंह ने कहा, इसका पालन होना चाहिए, किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं

द लीडर हिंदी : 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है. जिसको लेकर यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. इस आदेश पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि ने सरकार ने एक आदेश दिया है और इसका पालन होना चाहिए. समाचार एजेंसी से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा है, “ऐसे आदेश पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए और न ही किसी को घबराने की ज़रूरत है. अगर हमारे पास प्रमाण है तो उसे दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है.”उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर की पुलिस ने कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद खान पान की दुकानों पर उनके मालिक के नाम लिखने का निर्देश दिया था, उसके बाद इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया है.

मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के इस आदेश के बाद गीतकार जावेद अख़्तर ने इसकी तुलना ‘नाज़ी जर्मनी’ से की थी. जबकि बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इसे छुआछूत से जोड़ा है.छुआछूत को लेकर गिरिराज सिंह से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा है कि “जो भी हो, किसी को नाम दिखाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.” मुज़फ़्फ़रनगर के बाद अब हरिद्वार पुलिस ने भी कांवड़ मार्ग की दुकानों पर दुकान मालिक का नाम लिखने की सलाह दी है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।