जर्मनी का बड़ा फैसला, ‘मिक्स कोविड-19 वैक्सीन’ लगवाने की दी इजाजत

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। यूरोपीय देश जर्मनी कोरोना के खिलाफ मिक्स कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की इजाजत देनेवाला दुनिया का पहला मुल्क बन गया है.

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह का 70वां जन्मदिन, PM मोदी-योगी समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं

सरकार ने सलाह दी है कि, जिन लोगों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, अब या तो फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना की वैक्सीन का उम्र के बावजूद दूसरा डोज ले सकते हैं.

गौरतलब है कि, दुनिया के कई मुल्कों में एक ही तरह की वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज टीकाकरण अभियान में शामिल हैं.

जर्मनी ने लोगों को दी मिक्स वैक्सीनेशन की इजाजत

ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में सरकार लोगों को इच्छा के अनुरूप कुछ समय बाद दूसरी वैक्सीन इस्तेमाल करने की इजाजत दे चुकी है. लेकिन जर्मनी अपने नागरिकों को आधिकारिक रूप से मिक्स वैक्सीनेशन की इजाजत देनेवाला दुनिया का पहला देश हो गया.

यह भी पढ़ें:  देश में कोरोना के 42,766 नए केस, 12 दिनों बाद इतने संक्रमितों की गई जान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का फैसला टीकाकरण पर स्थायी समिति की सिफारिश के एक दिन बाद आया है. समिति ने सिफारिश की कि एस्ट्राजेनेका के पहले डोज के चार सप्ताह बाद दूसरा डोज लगाया जाना चाहिए.

एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के बाद एमआरएन के डोज

जर्मनी में टीकाकरण पर स्थायी समिति STIKO ने कहा कि, वर्तमान रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि, मिक्स डोज के टीकाकरण के बाद पैदा हुआ इम्यून रिस्पॉन्स ‘स्पष्ट रूप से श्रेष्ठ है. यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी की तरफ से वर्तमान में स्वीकृत फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना की एमआरएन वैक्सीन हैं.

यह भी पढ़ें:  UP : बेरोजगारों की अनसुनी करने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे नौजवान : ह्रदेश यादव

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने दो अलग-अलग कंपनियों के डोज इस्तेमाल कर मिक्स वैक्सीनेशन की दिशा में कदम बढ़ाया था. सीएनएन की खबर के मुताबिक, जून में उन्होंने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद अपने दूसरे डोज के तौर पर मॉडर्ना की वैक्सीन इस्तेमाल की.

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बनाई कोविड-19 वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से जाना जा रहा है और उसे सीरम इंस्टीट्यूफ ऑफ इंडिया बना रही है.

यह भी पढ़ें:  #Exclusive Interview : ओवैसी UP आए नहीं! प्लांट किए गए-कांग्रेस सचिव तौकीर आलम

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, ईरान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग

द लीडर हिंदी: मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए…