द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में स्कूल एजुकेशन रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है, जिसको लेकर अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर निशाना साधा है. इस रिपोर्ट में चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु और केरल राज्य टॉप पर हैं.
यह भी पढ़े: UP : हाईकोर्ट ने सांसद आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
PM और CM अमरिंदर सिंह के बीच दोस्ती चल रही- सिसोदिया
वहीं इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, पीएम मोदी और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच दोस्ती चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने देश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली पर एक रिपोर्ट जारी की.
‘कैप्टन साहब को ये रिपोर्ट आशीर्वाद के रूप में जारी हुई’
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, देश में पंजाब के सरकारी स्कूल सबसे शानदार हैं और दिल्ली के सरकारी स्कूल बेकार हैं. ये रिपोर्ट बताती है कि, मोदी जी और कैप्टन साहब की दोस्ती चल रही है. पंजाब के चुनाव से कुछ समय पहले ये रिपोर्ट जारी की गई है. ये रिपोर्ट कैप्टन साहब को मोदी जी के आशीर्वाद के रूप में जारी की गई है.
यह भी पढ़े: Weather Update: इन जिलों में मॉनसून की एंट्री, जानें कहां-कहां होगी बारिश ?
स्कूल एजुकेशन रैंकिंग में टॉप पर हैं पंजाब
एजुकेशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स ( PGI) के लेटेस्ट एडिशन में चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु और केरल राज्य टॉप पर हैं. पीजीआई में, राज्यों को एक्सेस, इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्विटी और लर्निंग के परिणामों सहित 70 मापदंडों में कुल 1,000 अंकों पर स्कोर किया गया है.
इन राज्यों ने 10 फीसदी सुधार दिखाया
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब और तमिलनाडु ने ओवरऑल पीजीआई स्कोर में 10 फीसदी यानी 100 या अधिक अंकों का सुधार किया है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ‘इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं’ में 10 फीसदी या उससे अधिक का सुधार दिखाया.
यह भी पढ़े: ‘आर्टिकल 370 बहाल करेंगे’ क्लब हाउस चैट वायरल होने के बाद निशाने पर आए दिग्विजय सिंह
वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा ने अपने स्कोर में 20 फीसदी या उससे ज्यादा का सुधार किया है. ‘गवर्नेंस प्रोसेस’ में 19 राज्यों ने 10 प्रतिशत या उससे अधिक का सुधार दिखाया है.