द लीडर हिंदी : मंगलवार अमेरिका के बाहरी बाल्टीमोर हार्बर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया.अमेरिका के मैरीलैंड में एक कार्गो जहाज के टकराने से ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ का एक हिस्सा ढह गया. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना अमेरिकी समयानुसार रात करीब डेढ़ बजे हुई. पुल से टकराने के बाद इसमें आग लग गई और जहाज डूब गया.बता दें बाल्टीमोर तटरक्षक बल के अधिकारी मैथ्यू वेस्ट ने कहा कि मंगलवार की सुबह पुल के आंशिक ढहने की सूचना मिली थी. बाल्टीमोर के अग्निशमन विभाग ने भी पुल के ढहने की पुष्टि की. इसके बाद मैरीलैंड परिवहन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की और पुल पर वाहन ना चलाने का आग्रह किया.
बता दें यहां एक मालवाहक जहाज बाल्टीमोर हार्बर को पार करने वाले पुल से टकरा गया. इस हादसे के बाद पुल आंशिक रूप से ढह गया.
बता दें बाल्टीमोर से कोलंबों के लिए जहाज रवाना हुआ था.वही तटरक्षक बल के अधिकारी ने बताया कि जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा था. मालवाहक जहाज का नाम डाली है और वह 948 फीट लंबा है. यह जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान जहाज फ्रांसिस स्कॉट पुल से जा टकराया.
आपको बता दें तीन किलोमीटर लंबा फ्रांसिस स्कॉट पुल आम जनता केलिए 1977 में खोला गया था. इसका नाम अमेरिका के विख्यात लेखक फ्रांसिस स्कॉट के नाम पर रखा गया था. जो आज हादसा का शिकार हो गया.
ताजा जानकारी के मुताबीक जब पुल ढहा तो लगभग सात निर्माण श्रमिक और तीन से चार नागरिक वाहन उस समय ब्रिज पर मौजूद थे. बड़े पैमाने पर हताहत होने की जानकारी सामने आई है. घटना के बाद पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने सुरक्षा की वजह से दोनों दिशाओं में जाने वाली सभी लेन बंद कर दी हैं.घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.वही चोटों और हताहतों के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
एक मालवाहक जहाज बाल्टीमोर हार्बर को पार करने वाले पुल से टकरा गया. इस हादसे के बाद पुल आंशिक रूप से ढह गया. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/manikarnika-entered-the-election-field-came-to-meet-bjp-president-jp-nadda/