अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस फैंस हुए बेकाबू, पुलिस को छोड़नी पड़ी आंसू गैस

The leader Hindi: फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद फ्रांस के फैंस बेकाबू हो गए। हजारों फैंस ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में दंगे शुरू कर दिए। गाड़ियां तोड़ीं और आगजनी की। पेरिस के अलावा कई अन्य शहरों तक ये हिंसा फैल गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। पेरिस में हजारों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लेओन, नीस में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं। पेरिस के मशहूर चैम्प्स एलीसीस में भी फैंस आपस में भिड़ गए। अधिकारी ने बताया, फ्रांस की जीत देखने के लिए लाखों फैंस फ्रांस के शहरों में सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा हुए थे। लेकिन, अर्जेंटीना से 4-2 से मिली हार के बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया।

गुस्साए फैंस पुलिस से भी भिड़ गए। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई जगहों पर फैंस को संभालने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।फाइनल में हार के बाद फ्रांस के प्लेयर्स भावुक हो गए। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ्रांसीसी खिलाड़ियों से मिलने मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने ने निराश खिलाड़ियों को सांत्वना दी। मैक्रों ने फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को समझाया। फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक लगाई, लेकिन इसके बावजूद वो टीम को हार से नहीं बचा पाए।फ्रांस की हार के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- फ्रांस की टीम को उसके करियर और इस वर्ल्ड कप में उसकी जुझारूपन के लिए बधाई। आपने देश और दुनिया भर के समर्थकों को रोमांचित कर दिया है। वहीं उन्होंने अर्जेंटीना को भी उनकी जीत के लिए बधाई दी।

अर्जेंटीना ने बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। मैच में तय 90 मिनट, 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम और उसके बाद पेनल्टी शूटआउट को मिलाकर कुल 12 गोल हुए। एकस्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारी।अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को हराकर फुटबॉल का नया बादशाह बन गया है। उसने रविवार की देर रात पिछले वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस को 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना।

 

ये भी पढ़े:

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे, वीडियो हुआ वायरल


 

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…