दिल्ली में जंतर मंतर पर किसान महापंचायत जारी,राजधानी में धारा 144 लागू, हर तरफ पुलिस का पहरा

 The leader Hindi: सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा जंतर मंतर पर महापंचायत करने जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से किसानों ने दिल्ली की ओर आना शुरू कर दिया है। बता दे किसानों को ये महापंचायत करने के लिए मंजूरी नहीं दी गई है। दिल्ली पुलिस किसानों की हर हलचल पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने सिंधु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। चेकिंग के बाद ही किसी को अंदर आने दिया जा रहा है। इसी के साथ धारा 144 भी लागू हो गई है। सभी किसान संगठन आज 11 बजे से 4 बजे तक जंतर मंतर पर धरना देने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं।
वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बताए गए मार्गों से जाने से बचे।

https://twitter.com/dtptraffic/status/1561393262401028097?s=21&t=5GuJ5W9rtyB_ArXT16Ppvg

जानकारी के लिए बता दें ज्यादातर किसानों ने राजधानी पहुंचने के लिए पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया और बहादुरगढ़ स्टेशन पर जयकारे लगाते हुए दिल्ली में प्रवेश किया इसके बाद सीधे में बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। जहां अपने परिचितों से मिलकर मेट्रो और बसों के जरिए दिल्ली चले गए। अब तक ट्रेनों से करीब 2000 किसान दिल्ली पहुंच चुके हैं।

बात करें उन वजहों की जिनकी वजह से किसान महापंचायत बुला रहे हैं तो उनमें लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाना, जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना, इस कांड में शामिल आरोपी नेता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी इत्यादि मुद्दे हैं।

ये भी पढ़े: 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…