हरियाणा में BJP की बैठक के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

द लीडर हिंदी, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक से पहले किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों ने अलग-अलग चौराहों पर मोर्चाबंदी करके बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बीजेपी नेताओं की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें:  मोदी सरकार के 42 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 90 फीसदी करोड़पति: ADR रिपोर्ट

पुलिस से हुई किसानों की झड़प

पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए तो किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का विरोध

डीएसपी ने बताया कि, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का यहां आगमन था और उनकी बैठक थी. स्थानीय विधायकों और मंत्रियों का भी यहां आना था. किसानों ने पहले ही कहा था कि, हम इनका विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर ये कार्यक्रम नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें:  UP Block Pramukh Chunav Live : 476 सीटों पर मतदान जारी, हमीरपुर में भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, लाठीचार्ज

पुलिस और किसानों का आमना-सामना हुआ है. कुछ लोगों ने बैरिकेड पर ट्रैक्टर चढ़ाया है. किसान नेताओं से बात किया गया है तो उन्होंने कहा कि, हम इसके लिए माफी मांगते हैं. हमारे बीच में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बात नहीं मानते हैं. कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसानों ने गिरफ्तारियां दी हैं.

किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग

बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री कंवर लाल गुज्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल समेत कई नेता पहुंच रहे हैं. किसानों ने नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के इन नेताओं के विरोध में पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.

यह भी पढ़ें:  ‘BJP सरकार में भी जंगलराज’ दलितों के घरों पर दबंगों के हमले पर बरसी मायावती

https://twitter.com/ANI/status/1413746903905275906

22 जुलाई से 200 किसान संसद के पास धरना देंगे

उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बयान में कहा कि, भारत सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं. 22 तारीख से हमारा दिल्ली जाने का कार्यक्रम रहेगा. 22 जुलाई से संसद सत्र शुरू होगा.

यह भी पढ़ें:  यूपी जनसंख्या विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार, दो या एक बच्चे वालों को मिलेगा ये लाभ

22 जुलाई से हमारे 200 लोग संसद के पास धरना देने जाएंगे. मैंने ये नहीं कहा था कि कृषि क़ानूनों को लेकर UN (संयुक्त राष्ट्र) जाएंगे. हमने कहा था कि, 26 जनवरी के घटना की निष्पक्ष जांच हो जाए. अगर यहां की एजेंसी जांच नहीं कर रही है तो क्या हम UN में जाएं?

नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें, ये किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले साल 26 नवंबर से जमे हुए हैं. इनकी मांग है कि बिना शर्त नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.

यह भी पढ़ें:  मंत्री जमा खान के बयान पर बोली RJD, कहा- JDU का हो गया ‘भगवाकरण’

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…