मशहूर निर्माता-निर्देशक बोकाडिया का सरदार द गेम चेंजर, दूरदर्शन पर 10 मार्च को होगा प्रसारित

द लीडर हिंदी : केसी बोकाडिया हिंदी सिनेमा का वो नाम हैं, जिन्होंने लीक से हटकर फ़िल्में बनाईं और हिट हुए. लेकिन कामयाबी के लिए कभी उसूल-आदर्श की डगर से अलग राह पर क़दम नहीं बढ़ाए. अपनी फ़िल्मों से गंगा-जमनी संस्कृति को सहेजने की जुस्तजू की और उसमें अब भी लगे हैं. ऐसी ही एक फ़िल्म और बनाई तो सेंसर बोर्ड में फंस गई. लेकिन हिम्मत नहीं हारे.और आगे बढ़कर एक सीरियल लेकर आए हैं, जिसका नाम है-सरदार द गेम चेंजर. इसका प्रसारण 10 मार्च से दूरदर्शन (डीडी-वन) पर होने जा रहा है. जिसको लेकर द लीडर हिंदी ने उनसे ख़ास बातचीत भी की.

बताचीत के दौरान केसी बोकाडिया ने कहा गंगा जमनी तहज़ीब मेरी भी धरोहर है. उन्होंने अपनी सीरियल में इसका ध्यान रखा है.केसी बोकाडिया, सरदार पटेल और रामपुर के नवाबों को भी दर्शाया है.बता दें प्यार झुकता नहीं, तेरी मेहरबानियां, नसीब अपना अपना, हम तुम्हारे हैं सनम, प्यार जिंदगी है, मैं तेरा दुश्मन जैसी हिट फिल्में बनाने और फूल बने अंगारे, पुलिस और मुजरिम, इंसानियत के देवता, आज का अर्जुन, क़ुदरत का कानून का डायरेक्शन करने के बाद सीरियल बनाने पर किस्तूर चंद बोकाडिया यानी केसी बोकाडिया ने नहीं रूके और आगे भी बॉलीवुड को हिट देने की तैयारी में लगे है.

बता दें केसी का इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के साथ बेहद लगाव का रिश्ता रहा.बता दें मशहूर निर्माता-निर्देशक बोकाडिया का अब पहला टीवी सीरियल आ रहा है.सरदार द गेम चेंजर दूरदर्शन पर 10 मार्च को प्रसारित होगा.वही प्यार झुकता नहीं जैसी हिट फ़िल्मों के बाद अब वो सीरियल की दुनिया में हाथ आजमाने में लगे है. अपने आने वाले सीरियल में केसी बोकाडिया ने बंटवारे से लेकर आज़ाद हिंदुस्तान दिखाया है. भारत गणराज्य में मर्ज होने वाली पहली रामपुर रियासत को भी फ़िल्माया गया है. केसी बोकाडिया के बेटे राजेश बोकाडिया समेत सभी एक्टर ने शानदार एक्टिंग की है. कहने के लिए सीरियल है लेकिन फ़िल्म की तरह से शूट किया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…