सपा मुखिया अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला

लखनऊ। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमित होने के बाद प्रदेश में लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव की स्थिति टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर ट्वीट किया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था की कलई खुल गई है। प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं की  दुर्व्यवस्था के कारण ही गांव तथा कस्बों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। इनको न तो ठीक से कोई मार्गदर्शन मिल रहा है न ही डॉक्टर्स से कोई सलाह मिल रही है। गांवों और कस्बों में चिकित्सा सेवाओं की बड़ी  दुर्व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी अति कठोर टिप्पणी की है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो राज्य के नेतृत्व को जागना चाहिए। मुख्यमंत्री बीते 15 दिन ने लगातार दौरे कर रहे हैं। मंडल तथा जिलों के दौरे में वह लोगों को सिर्फ चेहरा दिखा हैं। इस तरह के दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि माननीय जरा मानवीय भी बन जाइगा। मरते लोगों के प्रति सच्ची संवेदना दिखाइए। अस्पतालों के साथ ही अंत्येष्टि स्थलों का हाल बेहद ही डरावना है।

ये भी पढ़ें-

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…