द लीडर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया है. पेपर लीक होने की आशंका के बीच यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा को टालने का फैसला किया है, जिसका आयोजन बाद में किया जाएगा.
हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा का आयोजन दोबारा कब किया जाएगा. बता दें कि, अंग्रेजी की परीक्षा आज (30 मार्च) दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होने वाली थी.
अन्य जिलों में सामान्य तरीके से होंगी परीक्षाएं
पेपर लीक होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है, हालांकि अन्य जिलों में परीक्षाएं सामान्य तरीके से आयोजित की जाएंगी और परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी.
यह भी पढ़ें : योगी 2.0 सरकार का खौफ : यूपी के कई जिलों में अपराधियों ने किया सरेंडर, अपराध छोड़ने की खाई कसम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आज दिनांक 30.3.2022 की द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की इंग्लिश विषय की सीरीज-316 ई डी और 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आशंका के दृष्टिगत 24 जनपदों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है.
UP के बलिया से लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, DIOS सस्पेंड
अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में बलिया के डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया है. ACS माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.
पेपर लीक मामले की जांच अब UP STF को सौंपी
पेपर लीक मामले की जांच अब UP STF को सौंप दी गई है. शुरुआती जांच में बलिया से पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है. ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
सभी एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा निरस्त
बता दें कि, आज़मगढ़, बलिया जिले में इंग्लिश का पेपर लीक होने पर आज़मगढ़ के सभी एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा निरस्त की गई है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद 24 जनपदों मे दोपहर की पाली मे होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया. इसकी जानकारी DM राजकमल यादव ने दी है.
मुख्यमंत्री के आदेश पर रद्द की गई परीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द गई है. बताया जा रहा है कि, मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को तलब किया गया है और पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है.
इन जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा हुई कैंसिल
1. आगरा (आगरा)
2. मैनपुरी
3. मथुरा
4. अलीगढ़
5. गाजियाबाद
6. बागपत
7. बदायूं
8. शाहजहांपुर
9. उन्नाव
10. सीतापुर
11. ललितपुर
12. महोबा
13. जालौन
14 चित्रकूट
15. अंबेडकर नगर
16. प्रतापगढ़
17. गोंडा
18. गोरखपुर
19. आजमगढ़
20. बलिया
21. वाराणसी
22. कानपुर देहात
23. एटा
24. शामली
12वीं की परीक्षा में इस साल शामिल हुए 24 लाख
बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां हैं. वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा में कुल 24,11,035 छात्र शामिल हैं, जिनमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां हैं.
24 जनपदों की परीक्षा निरस्त की गई है और अन्य सभी जनपदों में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा तय शेड्यूल पर ही आयोजित होगी. बोर्ड रद्द हुए 24 जनपदों के एग्जाम की नई डेट जल्द घोषित करेगा. बोर्ड की तरफ से अभी नई एग्जाम डेट की जानकारी जारी नहीं की गई है. जारी नोटिस में यह कहा गया है कि रीएग्जाम के लिए नई डेट जल्द घोषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बाबर हत्याकांड को गंभीरता से लिया : पीड़ित परिवार से CM योगी ने की फोन पर बात, कहा – नहीं बचेंगे आरोपी