द लीडर : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. यूपी में 15 जून से 3 जुलाई के दरम्यान अध्यक्ष पद के चुनाव कराए जाएंगे. सोमवार को पंचायती राज विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ एक बार फिर राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.
यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद विभिन्न राजनीतिक दल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों के चयन में जुटे हैं. खासतौर से राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर ज्यादा गहन विचार चल रहा है.
समाजवादी पार्टी की ओर से कुछ जिलों में उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. भाजपा में भी नाम तय होने की चर्चा है. इस सबके बीच बसपा, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी समेत अन्य संगठन भी चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर माथापच्ची में लगे हैं.
बरेली : प्रधान हाफिज इसहाक की हत्या के बाद उनकी बीवी सकीना ने 563 वोटों से जीता चुनाव
पंचायत चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित सपा अध्यक्ष पद के लिए मजबूत चेहरे तलाश रही है. दूसरी ओर सत्ताधारी भाजपा की भी ये कोशिश है कि उसके ज्यादा से ज्यादा अध्यक्ष बनें. दोनों प्रमुख दलों की इन कोशिशों ने इस चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया है.
इसलिए भी क्योंकि पंचायत चुनाव और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में राज्य की सियासी उठापठक के बीच अध्यक्ष चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया है.
UP : बुजुर्ग अब्दुल समद हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाए, लेकिन वो उन्हें पीटते रहे और काट दी दाढ़ी
सोमवार को राज्यपाल की अनुमति पर पंचायती राज्य विभाग ने अधिसूचना जारी की है. अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी इस अधिसूचना में चुनाव की तारीख 15 मई से 3 जुलाई तक नियत की गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद जिला स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ी नजर आई.