UP Goa Uttarakhand Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों के साथ ही उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग हुई है.
8:51 PM
उत्तराखंड में 59.51 फीसदी वोटिंग
उत्तराखंड में 59.51 फीसदी वोटिंग हुई है. ये आंकड़े मतदान के अंतिम आंकड़े नहीं हैं.
8:50 PM
यूपी में 61.80 फीसदी मतदान, गोवा में 78.94 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों पर 61.80 फीसदी मतदान हुआ है. गोवा में 78.94 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं.
7:31 PM
बरेली में शाम 6 बजे तक 61.04 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली जिले की विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. बरेली जिले में शाम 6 बजे तक 61.04 फीसदी मतदान हुआ है.
6:48 PM
सपा ने फिर की आईपीएस लक्ष्मी सिंह के तबादले की मांग
समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर लखनऊ की आईजी रेंज के पद पर कार्यरत पुलिस अधिकारी लक्ष्मी सिंह के लखनऊ से बाहर तबादले की मांग की है. नरेश उत्तम पटेल ने लिखा है कि लक्ष्मी सिंह अपने पति लखनऊ जनपद की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह के लिए मतदान का दबाव बना रही हैं. इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है.
उन्होंने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि लक्ष्मी सिंह को लखनऊ से बाहर स्थानांतरित कराने के लिए 7 फरवरी को शिकायत और 11 फरवरी को शिकायत का रिमाइंडर पत्र दिया गया जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लग रहा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाल में एक आईपीएस अधिकारी के तबादले का उदाहरण भी दिया है.
6:36 PM
बदायूं में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटा प्रशासन
बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के नरौ गांव के निवासियों ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. एसडीएम सदर बीपी वर्मा ने इस संबंध में बताया कि ग्रामीण, गांव में उझानी नगर पालिका से गंदा पानी आने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये गंदा पानी उनके खेत में भर जाता है. इससे पीने योग्य पानी भी प्रदूषित हो रहा है. एसडीएम ने ये भी कहा कि प्रशासन ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है.
6:31 PM
यूपीः बिजनौर में शाम 5 बजे तक 61.44 फीसदी मतदान
यूपी के बिजनौर में शाम 5 बजे तक 61.44 फीसदी मतदान हुआ है. विधानसभावार देखें तो बढ़ापुर में 59.8, बिजनौर में 61.7, चांदपुर में 62.6, धामपुर में 63.94, नगीना में 61.02, नजीबाबाद में 59.89, नहटौर में 59.6 और नूरपुर में 63.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
6:28 PM
यूपी चुनावः सहारनपुर में सबसे ज्यादा, शाहजहांपुर में सबसे कम मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा 67.05 और शाहजहांपुर जिले में सबसे कम 55.20 फीसदी मतदान हुआ है. अमरोहा में 66.15, बरेली में 57.68, बिजनौर में 61.44, बदायूं में 55.98, मुरादाबाद में 63.46, रामपुर में 60.10 और संभल में 56.88 फीसदी मतदान हुआ है.
05:52 PM
नैनीताल जिले में 5 बजे तक लगभग 63 प्रतिशत मतदान
नैनीताल विधानसभा में 53.2 प्रतिशत मतदान
हल्द्वानी विधानसभा में 63.25 प्रतिशत मतदान
भीमताल विधानसभा में 62.1 प्रतिशत मतदान
लालकुआं विधानसभा में 67.05 प्रतिशत मतदान
रामनगर विधानसभा में 65.13 प्रतिशत मतदान
कालाढूंगी विधानसभा में 65.77 प्रतिशत मतदान
05:49 PM
यूपी में पांच बजे तक 60.31 फीसदी मतदान
अमरोहा में 5:00 बजे तक 66.15 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में 5 बजे तक 57.68 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में 5 बजे तक 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में 5 बजे तक 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में 5 बजे तक 64.52 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में 5 बजे तक 60.10 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में 5 बजे तक 67.05 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में 5 बजे तक 55.20 प्रतिशत वोटिंग हुई
05:42 PM
शाम पांच बजे तक इतने फीसदी हुआ मतदान
गोवा में बंपर वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक 75.29 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी में भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतार है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
5:40 PM
सपा की मांग- निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे प्रशासन
समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है. ये गंभीर आरोप है. सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने की मांग की है.
मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें। @ECISVEEP@ceoup @DMMoradabad pic.twitter.com/yqUem2i6ps
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
5:20 PM
योगी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार चेतना पांडेय का पर्चा खारिज हो गया है. पर्चा खारिज होने के बाद नाराज कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कचहरी पहुंचीं और वहीं धरने पर बैठ गईं. चेतना ने दावा किया है कि जबसे उन्होंने नामांकन किया है, तभी से उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
4:13 PM
शिवपाल का ट्वीट- आ रहे हैं अखिलेश
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आ रहे हैं अखिलेश.
4:11 PM
बरेली में 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान
यूपी के बरेली जिले में शाम 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान हुआ है.
4:11 PM
सहारनपुर में सांसद ने किया मतदान
सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
04:03 PM
बिजनौर में शाम 3 बजे तक 51.81 फीसदी मतदान
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 3 बजे तक जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर 51.81 फीसदी मतदान हुआ है. बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र में 51.2, बिजनौर में 51.8, चांदपुर में 51.7 और धामपुर विधानसभा क्षेत्र में 54.01 फीसदी मतदान हुआ है. नगीना विधानसभा क्षेत्र में 51.4, नजीबाबाद में 56.84, नहटौर में 51.2 और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 3 बजे तक 46.2 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
3:49 PM
गोवा में 3 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान
गोवा की 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सूबे में शाम 3 बजे तक 60.18 फीसदी मतदान हुआ है.
03:48 PM
उत्तराखंड में मतदान है जारी
उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 फीसदी वोटिंग हुई है.
3:47 PM
यूपी में 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान हो चुका है. वोटिंग में सबसे आगे फिलहाल अमरोहा जिला है.
3:46 PM
यूपी के 9 जिलों में अब तक कितनी वोटिंग हुई
सहारनपुर – 56.70 %
बिजनौर – 51.79 %
मुरादाबाद – 56.04 %
सम्भल- 49.11 %
रामपुर – 52.74 %
अमरोहा – 60.06 %
बदायूं – 47.72 %
बरेली – 50.18 %
शाहजहांपुर – 46.86 %
3:31 PM
विजय मिश्रा का टिकट कटा, निषाद पार्टी ने विपुल दुबे को बनाया उम्मीदवार
भदोही की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विजय मिश्रा का टिकट काटकर निषाद पार्टी ने विपुल दूबे को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा 2017 में विधानसभा चुनाव जीते थे. विजय मिश्रा इस समय जेल में हैं.
03:19 PM
ओपी राजभर के साथ बदसलूकी का आरोप
सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ वाराणसी में बदलसलूकी घटना सामने आई है. ओपी राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन के लिए उनके साथ पहुंचे थे. शिवपुर विधनासभा सीट से अरविंद राजभर ने अपना नामांकन भरा है. इसी दौरान वहां ओपी राजभर के साथ अधिवक्ताओं ने बदसलूकी की. मामला यहां तक बढ़ या कि ओपी राजभर को फोर्स बुलाकर बाहर निकलना पड़ा. आरोप है कि अधिवक्ताओं ने इस दौरान गाली गलौच भी की.
03:15 PM
BJP की EC से शिकायत – पर्दानशीं महिलाओं की हो पहचान, हो रहा फर्जी मतदान
यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान कराए बिना ही मतदान कराया जा रहा है, इससे फर्जी मतदान हो रहा.
03:10 PM
आज़म खान के बेटे ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर में कहा कि, आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह बीजेपी की गलतफहमी है. 10 मार्च को बीजेपी शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.
2:48 PM
यूपी सरकार पर बरसे आजम खान के बेटे
रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.
02:41 PM
यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में मुस्लिम वोटर्स की क्या है भूमिका?
आंकड़े बताते हैं कि दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में वोटिंग हो रही है वहां मुस्लिम वोटर्स काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं. इन जिलों की करीब 40 सीटों पर 30 से लेकर 55 फीसदी तक मुस्लिम वोटर्स हैं.
02:40 PM
‘साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में निकल रही कमल की पर्ची’
सपा ने आरोप लगाया है कि, “सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. वहीं जिन महिलाओं को कम दिखाई देता है उनकी जगह वहां तैनात अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं. इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट पड़ चुका है.”
02:18 PM
गोवा में तृणमूल कांग्रेस हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है- मोदी
पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘गोवा में चुनाव चल रहा है, मैं सभी मतदाताओं को एक बात बताना चाहता हूं कि मैंने कल गोवा के एक अखबार में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता का साक्षात्कार देखा और तृणमूल नेता ने जो कहा उस पर चुनाव आयोग और मतदाताओं को गौर करना चाहिए.’’
02:16 PM
Uttarakhand: बीजेपी का 60 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा
उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी और राज्य के लिए एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी, जहां सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. हालांकि, भुवन चंद्र कपाडी, जो धामी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, उन्होंने ऐसी किसी भी स्थिति से इनकार किया और विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस 45 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
02:15 PM
पहली बार वोट डालने आए युवाओं में दिखा उत्साह
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बिजनौर के नगीना में रहने वाली साक्षी ने बताया कि उन्होंने पहला वोट विकास के मुद्दे को ध्यान में रख कर दिया है. उनका मानना है कि पिछले 70 सालों में नगीना विकास की किरण से अछूता है. उन्हें उम्मीद हैं कि आने वाला जनप्रतिनिधि नगीना में विकास के नए पंख जरूर लगाए. एक दूसरी वोटर, मेघा ने बताया उनका वोट किसी ऐसी व्यक्ति को जाएगा जो रोजगार को बढ़ावा देगा और विकास के लिए काम करेगा.
01: 50 PM
नैनीताल जिले में 1 बजे तक 37.41% मतदान
नैनीताल जिले में 1 बजे तक 37.41% मतदान, जिले की 6 विधानसभाओं का ताजा अपडेट
कालाढूंगी – 40.27%
नैनीताल – 29.69%
भीमताल – 36.50%
रामनगर – 38.61%
लालकुआं – 39.90%
हल्द्वानी – 37.46%
01:42 PM
उत्तराखंड में अब तक 35.21 फीसदी वोटिंग
अल्मोडा – 30.37 %
उत्तरकाशी- 40.12 %
उधमसिंह नगर – 37.17 %
चमोली – 33.82 %
चम्पावत – 34.66 %
टिहरी-गढवाल – 32.59 %
देहरादून – 34.45 %
नैनीताल- 37.41 %
पिथौरागढ- 29.68 %
पौडी-गढवाल – 31.59 %
बागेश्वर – 32.55 %
रूद्रप्रयाग – 34.82 %
हरिद्वार – 38.83 %
01:40 PM
यूपी के 9 जिलों में अब तक 39.07% वोटिंग
सहारनपुर – 42.44 %
बिजनौर – 38.64 %
मुरादाबाद – 42.28 %
सम्भल- 38.01 %
रामपुर – 40.10 %
अमरोहा – 40.90 %
बदायूं – 35.57 %
बरेली – 39.41 %
शाहजहांपुर – 35.47 %
01:30 PM
दोपहर 1 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग
दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 45 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35 फीसदी मतदान हुए.
01:28 PM
आज़म खान की पत्नी और बेटे ने रामपुर में मतदान किया
सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ तजिन फ़ातिमा और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर के रज़ा डिग्री कॉलेज में मतदान किया. वोट देने के बाद आज़म खान के बेटे अदीब आज़म ने कहा, ‘आजम खान जेल में है लेकिन आवाम तो आजाद है वह 10 मार्च को बता देगी अपना फैसला. अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई जैसे हैं. मेरे पिता और मुलायम सिंह यादव के रिश्ते 40 साल पुराने हैं. हमारे परिवार और उनके परिवार के बीच सियासी रिश्ता नहीं बल्कि परिवार जैसे हैं. पूरा साथ मिला है अखिलेश यादव का हम लोगों को.’
12:56 PM
Uttarakhand Election: उत्तरकाशी के पोलिंग सेंटर में दिव्यांग मित्रों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मदद की जा रही
उत्तरकाशी जिले के पोलिंग सेंटर में दिव्यांग मित्रों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मदद की जा रही है। इन मित्रों द्वारा #Covid19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के साथ ही दिव्यागों को वाहनों तक छोड़ने का काम भी किया जा रहा है। #UttarakhandElections2022 @ECISVEEP pic.twitter.com/h7A6Rtd0Xa
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) February 14, 2022
12:55 PM
कानपुर देहात में विपक्ष पर बरसे PM मोदी
कानपुर देहात में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.’
12:49 PM
नरुउ गांव के बूथ नंबर 43 पर मतदान का बहिष्कार
बदायूं में शेखुपुर विधान सभा क्षेत्र के नरुउ गांव के बूथ नंबर 43 पर मतदान का गांव वालों ने बहिष्कार किया
12:40 PM
देहरादून की चकराता सीट पर सबसे ज्यादा मतदान
देहरादून जनपद में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ. चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.
चकराता- 25.59%
विकासनगर – 23.55 %
धर्मपुर – 18.80%
सहसपुर- 22.05%
रायपुर – 19.61%
राजपुर 15.56% –
देहरादून कैंट – 17.64%
मसूरी – 18.46%
डोईवाला – 19.54%
ऋषिकेश – 16.75%
12:22 PM
सपा का आरोप- बेहट में मतदान नहीं करने दे रहे मतदान कर्मी
सपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है. गंभीर समस्या है, कृपया चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें.’
12:12 PM
सीएम धामी की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. वह अपना वोट ना होते हुए भी वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंचीं. वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ना सिर्फ वोटिंग सेंटर के दरवाजे पर पहुंचीं, बल्कि उस वक्त उनके पास बीजेपी का पार्टी सिंबल, प्रचार सामग्री भी थी. इसपर पुलिस ने एतराज जताया और उनको बाहर निकाला गया.
12:12 PM
Goa: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया
12:11 PM
UP: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का ऑडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से बहुजन समाज पार्टी के लिए एक बुरी खबर है. जिले के कुंदरकी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हाजी रिजवान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने समर्थकों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. बसपा उम्मीदवार ने इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि भी की है.
12:09 PM
असमोली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला
संभल जनपद में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर हमला किया गया है. हमलावर लाठी डंडों से लैस थे. बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है.
12:07 PM
UP: मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से रखी जा रही है निगरानी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, “हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं.”
12:05 PM
सपा का चुनाव आयोग को पत्र- की EVM की शिकायत
दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई. कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी.
12:03 PM
उत्तराखंड में कई जगह EVM खराब
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. इस दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई, जिसे ठीक कर दिया गया. आइए आपको बताते हैं कहां कहां ईवीएम खराब हुई.
देहरादून में EVM हुई खराब
रुड़की में डीएवी इंटर कॉलेज में EVM खराब
हरिद्वार में भी हुई EVM खराब
गदरपुर, खटीमा और किच्छा में पांच जगहों पर EVM, वीवीपैट खराब
11:56 AM
‘गोवा में लोग बदलाव चाहते हैं, आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं’
गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेक ने कहा, ‘लोग बदलाव चाहते हैं और आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. पहले कांग्रेस ने लूटा, फिर बीजेपी ने लूटा, फिर कांग्रेस से चुनकर आए बीजेपी में चले गए और साथ में लूटा, ये दोनों पार्टियां डरी हुई हैं.’
11:53 AM
उत्तराखंड की 70 सीटों पर 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 18.97 फीसदी रहा
अल्मोडा सीट- 15.04%
अल्मोडा- 15.35%
द्वारहाट- 15.50 %
जागेशवर-15.25 %
रानीखेत- 15 %
सल्ट- 11 %
सोमेश्वर- 18.54%
बागेश्वर सीट-16.60 %
बागेश्वर-17.04 %
कपकोट- 16.07 %
11:42 AM
सुबह 11 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग
आज सुबह 11 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 23 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 18 फीसदी मतदान हुए.
11:34 AM
यूपी में 11 बजे तक कितना मतदान
यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटों पर 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग के चार घंटे पूरे हो चुके हैं. 11 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ, देखिए –
रामपुर: 21.58%
अमरोहा: 22.97%
मुरादाबाद: 10.27%
बदायूं: 9.68%
सहारनपुर: 12.46%
11:31 AM
उत्तराखंड में 100 साल के बुजुर्ग लाल बहादुर ने मतदान किया
उत्तराखंड में सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ नं. 64 पर 100 वर्षीय लाल बहादुर ने मतदान किया. उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की.
सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ नं. 64 पर 100 वर्षीय श्री लाल बहादुर ने मतदान किया। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की।@ECISVEEP#UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/NGUUapjEmg
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) February 14, 2022
11:29 AM
संतोष गंगवार बोले – फिर बनेगी बीजेपी सरकार
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संतोष गंगवार ने वोट डालने के बाद आजतक से बातचीत की. वह बोले कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हुआ है दोबारा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और लोग भारी संख्या में वोट डाल रहे हैं. बरेली के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार अपने परिवार के साथ बरेली में वोट डाले पहुंचे थे. गंगवार ने कहा कि पिछली बार बरेली की सभी नौ विधानसभा सीटों पर पूरी तरह से भाजपा का कब्जा हुआ था, इस बार भी सभी नौ सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
11:27 AM
AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में मतदान किया
11:05 AM
कोटद्वार जिले में 10 बजे तक मतदान?
उत्तराखंड के कोटद्वार जिले में 10 बजे तक कितना मतदान हुआ, देखिए
लैंसडाउन 2%
यमकेश्वर 2%
कोटद्वार 5%
चौबट्टाखाल 1.62%
11:04 AM
बरेली में ठीक कराई गई खराब EVM
बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बरेली में हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. जिला अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया. संवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील भी की है.
10:59 AM
सहारनपुर में EVM खराब, एक घंटे से लाइन में खड़े वोटर
यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में वोटिंग मशीन नहीं चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है.
10:56 AM
चंद्रशेखर आजाद बोले – पौधे को वृक्ष बनने में समय लगता है
दूसरे चरण के मतदान के बीच भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह नया चुनाव है लोगों तक पहुंचने में थोड़ा सा वक्त लग गया. इस बार हमारे लिए नतीजे आएंगे हम भी जानते हैं कि पौधे को वृक्ष बनने में समय लगता है इसलिए हम धैर्य से चुनाव लड़ रहे हैं. पेड़ बनने में वक्त लगेगा.
10:54 AM
Uttarakhand Poll: सतपाल महाराज ने पौड़ी में मतदान किया
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, “आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला. सभी लोगों से आग्रह है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें.”
10:47 AM
कुंदरकी सीट में जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. यहां कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है. गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है. जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है. खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं. गांव में करीब 700 वोट हैं. पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है.
10:46 AM
यूपी के 9 जिलों में कहां कितना हुआ मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया, सुबह 9 बजे तक सहारनपुर में 9.77 फीसदी, बिजनौर में 10.01 फीसदी, मुरादाबाद में 10.03 फीसदी, संभल में 10.78 फीसदी, रामपुर में 8.37 फीसदी, अमरोहा में 10.83 फीसदी, बदायूं में 9.14 फीसदी, बरेली में 8.36 फीसदी और शाहजहांपुर में 9.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस तहर कुल 9.45 प्रतिशत मतदान हो रहा है.
10:42 AM
Uttarakhand Election: बाबा रामदेव ने किया मतदान
10:36 AM
‘कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान करें’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने KOO पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के वोटिंग के साथ साथ आज गोवा और उत्तराखंड विधानसभा के लिए भी वोटिंग हो रही है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए वे अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें.’
10:24 AM
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मतदान किया
17:25 AM
गोवा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद
गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा, ‘गोवा में चुनाव शांतिपूर्वक और उत्साहवर्धक तरीके से हो रहा है. अब तक 11.04% मतदान हुआ है. किसी-किसी विधानसभा में मतदान 14% तक भी पहुंचा है. इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद कर रहे हैं.’
10:00 AM
सुबह 9 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग
आज सुबह 9 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9.45 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15 फीसदी मतदान हुए.
09:56 AM
‘विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘आज यूपी में दूसरे चरण का चुनाव है. यूपी के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए. उत्तरप्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए.’
09:54 AM
Uttarakhand: पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया
09:51AM
“जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. मतदान करें!’
09:40 AM
‘गोवा में कांग्रेस और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे’
मतदान करने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘कांग्रेस नेता माइकल लोबो और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे. नीश्चित रूप से भाजपा की सरकार बन रही है. सरकार बनाने के लिए हमें किसी के साथ बात करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. हमें पूरी बहुमत की सरकार मिलेगी.’
09:39 AM
शाहजहांपुर में बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने दिया मतदान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी. शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी.”
09:33 AM
Goa: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मतदान किया
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें.”
09:16 AM
Uttarakhand Poll: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान करने के बाद कहा, ‘मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए. हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी.’
08:46 AM
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें.
08:22 AM
CM योगी बोले- गजवा ए हिंद का सपना कयामत तक साकार नहीं होगा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, CM योगी बोले- ‘नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं. सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है. नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं. मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा.’
08:10 AM
उत्तराखंड में वोटिंग शुरू
यूपी-गोवा के बाद आठ बजे से अब उत्तराखंड में भी वोटिंग शुरू हो गई है. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
07:26 AM
UP: शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे.
07:24 AM
Goa के राज्यपाल ने किया मतदान
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए. राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी ने तलेइगाओ में मतदान केंद्र संख्या-15 पर मतदान किया.
06:49 AM
वोटिंग शुरू होने से पहले PM Modi ने की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में वोटिंग शुरू होने से पहले एक ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!’
06:44 AM
UP Elections: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले CM योगी की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा मुक्त प्रदेश की विकास यात्रा को बनाए रखने के लिए सभी से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दूसरे चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही ‘राष्ट्रधर्म’ भी है. ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.
Assembly Elections 2022 Live Updates 14 February: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई, अब शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.
दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट मतदान
उधर, उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. जो शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है.
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है. इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है.
गोवा में भी आज मतदान
गोवा विधानसभा की भी सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान है. परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं. मतदान के लिए 11 लाख से ज्यादा लोग पात्र हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी.