Elections 2022 : यूपी और पंजाब में मतदान खत्म, यूपी में शाम 5 बजे तक 57.45% और पंजाब में 63.44 % हुआ मतदान

UP-Punjab Elections 2022: यूपी की 59 सीटों पर जबकि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. दोनों ही राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिला.

05:32 PM- हमीरपुर में पांच बजे तक 57.63 फीसदी मतदान

राठ में 58.47 प्रतिशत मतदान हुआ। हमीरपुर में 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल- 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

05:20 PM- मैनपुरी में तीन बजे तक हुआ 52.51 फीसदी मतदान

107 मैनपुरी 50.26 प्रतिशत
108 भोगांव 50.79 प्रतिशत
109 किशनी 52.69 प्रतिशत
110 करहल 56.02 प्रतिशत

05:17 PM- कन्नौज में शाम 5 बजे तक 60.94 % मतदान

कन्नौज में 60.94 प्रतिशत मतदान
तिर्वा में 61.3 प्रतिशत मतदान
छिबरामऊ में 58.6 प्रतिशत मतदान

05:15 PM- जालौन में शाम 5 बजे तक 58.67% मतदान

जालौन में शाम 5 बजे तक माधौंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 52.62 प्रतिशत, कालपी में 53.20 और उरई में 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल मिलाकर जिले मे अब तक 53.84 फीसदी वोटिंग हुई है

05:10 PM- औरैया में शाम 5 बजे तक 58.67% मतदान

औरैया में शाम 5 बजे तक कुल 58.67 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान औरैया विधानसभा में 56.9, दिबियापुर विधानसभा में 61.41 और बिधूना 57.69 फीसदी वोट पड़े हैं.

04:45 PM- मैनपुरी के किशनी सीट पर दो गुटों में चले पत्थर

मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव फरैंजी में दो गुटों में पत्थर चले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

04:30 PM- बूथ एजेंट बनने गए सपा कार्यकर्ता की मौत

इटावा जिले की सदर विधानसभा सीट के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालय कोकपुरा बूथ पर एजेंट बनने गए सपा नेता की अचानक मौत हो गई। इससे वहां पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। वह कागजात पूरे न होने पर एजेंट नहीं बन पाए थे, घर लौटते वक्त ये हादसा हुआ।

03:20 PM- उत्तर प्रदेश में तीन बजे कर 48.81 फीसदी मतदान

औरैया जिले में 48.26 प्रतिशत वोटिंग
एटा में 53.20 फीसदी मतदान
इटावा में 50.42 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में 46.34 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 51.09 फीसदी मतदान
हमीरपुर में 50.73 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 50.09 फीसदी मतदान
जालौन में 46.97 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 48.43 फीसदी मतदान
कन्नौज में 40.06 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 47.07 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में 41.41 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 50.86 फीसदी मतदान
ललितपुर में 59.18 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 51.72 फीसदी मतदान
मैनपुरी में 52.51 फीसदी वोटिंग

01:15 PM-  दोपहर 1 बजे तक पंजाब में 34.10%, यूपी में 35.88% मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक पंजाब में 34.10% वोटिंग हुई है। वहीं, यूपी में तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ है।

12:15 PM- ईवीएम से साइकिल का चिन्ह गायब

समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट किया कि फर्रुखाबाद जिले के विधानसभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

12:05 PM- दुल्हन ने उरई के मतदान केंद्र पर डाला वोट

जालौन में ससुराल के लिए रवाना होने से पहले एक नवविवाहित दुल्हन ने उरई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं, एक अन्य दूल्हे ने भी निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला।

10:30 AM- यूपी में 11 बजे तक 21.18 फीसदी हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक तकरीबन 21.18 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पंजाब में सुबह 11 बजे तक करीबन 17.77 फीसदी मतदान हुआ है.

10:11 AM- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सैफई में डाला वोट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने वोट डाला है. उन्होंने सैफई के जसवंतनगर विधानसभा के एक पोलिंग बुथ पर अपना वोट डाला.

10:10 AM- फूट डालो, राज करो सोच वालों को जवाब देगी जनता: सुनील जाखड़
Punjab Assembly Elections: पंजाब में जारी 117 सीटों पर मतदान के बीच कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने भी वोट डाला. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि पंजाब के मतदाता फूट डालो, राज करो की सोच रखने वालों को कड़ा जवाब देगी.

09:40 AM- कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने किया मतदान
Punjab Chunav: कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने भी रविवार को गुरदासपुर में बूथ संख्‍या 145 पर मतदान किया. पंजाब में आज 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

09:30 AM- कासगंज में मतदाताओं की भीड़

कासगंज के पटियाली के थाना रोड पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। महिला और पुरुष मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह है। कासगंज के पटियाली में दिव्यांग मतदाता नीरज ने भी वोट डाला। कासगंज के आजाद गांधी मतदान केंद्र पर बुजुर्ग समसुद्दीन ने भी मतदान किया।

09:15 AM- यूपी में 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान

औरैया जिले में सुबह नौ बजे तक 7.71 प्रतिशत वोटिंग
एटा में सुबह नौ बजे तक 10.11 फीसदी मतदान
इटावा में सुबह नौ बजे तक 6.82 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में सुबह नौ बजे तक 5.89 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में सुबह नौ बजे तक 9.79 फीसदी मतदान
हमीरपुर में सुबह नौ बजे तक 9.55 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 9 बजे तक 7.62 फीसदी मतदान
जालौन में 9 बजे तक 9.57 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 9 बजे तक 7.65 फीसदी मतदान
कन्नौज में नौ बजे तक 10.16 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 9 बजे तक 6.18 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में 9 बजे तक 5.67 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 9 बजे तक 9.55 फीसदी मतदान
ललितपुर में 9 बजे तक 9.73 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 9 बजे तक 7.98 फीसदी मतदान
मैनपुरी में 9 बजे तक 11.03 फीसदी वोटिंग

09:00 AM- शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने डाले अपने अपने वोट

पंजाब: शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए.” पीआरओ गौरव कुमार ने बताया कि यह बहुत ही अनोखा मामला है. चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है. वे PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं. वे शरीर से जुड़े हैं लेकिन उनके दो मत माने जाएंगे. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है.”

08:58 AM- भगवंत मान ने डाला वोट

पंजाब: आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इससे पहले भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास करने पहुंचे थे.

08:57 AM- समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं- सतीश महाना

मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं. अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है, वह पहले अपनी सीट बचाएं.

08:15 AM- समाजवादी पार्टी की भारी जीत होगी- मुलायम के भाई

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, “इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी.”

08:09 AM- लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें- भगवंत

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.

08:08 AM- बीजेपी ने बघेल को बनाया बली का बकरा- राम गोपाल

सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.

08:05 AM- पीएम मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील

वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से.

08:02 AM- पंजाब में भी सभी 117 सीटों पर वोटिंग शुरू

पंजाब में भी सभी 117 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग से ठीक पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले वह कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. सीएम चन्नी ने कहा, “परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है.”

07:48 AM- समाजवादी पार्टी बहुत आगे है- तेज प्रताप यादव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप ने बताया, “समाजवादी पार्टी बहुत आगे है, जब से दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है तब से बाजी एकदम पलट गई है. भाजपा को जनता का समर्थन नहीं है.” बहुत आगे है, जब से दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है तब से बाजी एकदम पलट गई है. भाजपा को जनता का समर्थन नहीं है.”

07:47 AM- प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है- सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने फ़र्रूख़ाबाद में वोट करने के बाद कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक़्क़तें हुईं हैं, लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है.

07:46 AM- अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है. वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें- शिवपाल

इटावा से पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव ने वोटिंग से पहले कहा है कि जनता से अपील है कि बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें. मुझे लगता है मुझे भारी मतों से जीत मिलेगी. अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है. वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें.

07:31 AM- सलमान खुर्शीद ने फ़र्रूख़ाबाद में की वोटिंग

07:23 AM- मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है- मालविका

पंजाब के मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद ने कहा है कि मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है और भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे भगवान ने अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास कर सकें. अभी समय आ गया है कि नागरिक जागरूक हों और अपने मत का इस्तेमाल ठीक तरह से करें.

07:19 AM- कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे सीएम चन्नी

खरड़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, “परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है.”

07:17 AM- शिवपाल ने लिया मुलायम का आशीर्वाद

पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. शिवपाल सिंह यादव यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं, जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है.

06:12- यूपी में तीसरे राउंड की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू

यूपी में तीसरे राउंड की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. तमाम पोलिंग बूथ्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग से पहले अधिकारियों ने मॉक पोल भी किया. सुबह से ही पोलिंग बूथ्स पर लोगों की भीड़ नज़र आने लगी है.

06:58 AM- सीएम योगी ने की वोट करने की अपील

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.. पहले मतदान, फिर जलपान.’

06:54 AM- हमें सबका सपोर्ट मिल रहा है- मालविका

मालविका सूद ने कहा कि मेरे पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं और विदेश से भी फोन आ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि उनके रिश्तेदार और दोस्त जरूर आपको वोट देंगे. हमें सबका सपोर्ट मिल रहा है.

06:53 AM- मैंने और सोनू सूद ने लोगों के लिए बहुत काम किया- मालविका

पंजाब में वोटिंग से पहले मोगा से उम्मीदवार मालविका सूद ने कहा है कि मैंने और सोनू सूद ने लोगों के लिए बहुत काम किया है. हमारे माता-पिता और दादा जी ने भी काफी लंबे समय से लोगों के लिए काम किया है और मुझे नहीं लगता है कि किसी और नेता ने इतना काम किया है.

UP-Punjab Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.

तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं.

627 उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ बीजेपी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं.

मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पंजाब में सभी 117 सीटों पर वोटिंग

वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहें 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे स3 मतदान शुरू हो गया है. और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.

चर्चित चेहरे जिनकी चुनावी किस्मत दांव पर

इस चुनाव में चर्चित चेहरे जिनकी चुनावी किस्मत दांव पर लगी है, उनमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्टल, बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…