Earthquake in Southwestern Japan: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

द लीडर हिंदी: दक्षिण-पश्चिमी जापान में रविवार रात को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने इस भूकंप को 6.9 तीव्रता का बताया। भूकंप का केन्द्र मियाजाकी प्रांत के पास था और यह रात 9:19 बजे आया। भूकंप के तुरंत बाद मियाजाकी और पास के कोच्चि प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।

मौसम विभाग के अनुसार, सुनामी की लहरे एक मीटर तक ऊंची हो सकती हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में कुछ असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।

जापान में भूकंपों की गतिविधि लगातार बनी रहती है, क्योंकि यह देश प्रशांत बेसिन के ज्वालामुखी आर्क, रिंग ऑफ फायर और फॉल्ट लाइन के करीब स्थित है। जापान के मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है और अधिकारियों ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान या जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

इसी बीच, मैक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में भी आज सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कोलिमा और मिचोआकेन प्रांतों की सीमा पर स्थित था, और यह 34 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, मैक्सिको में भी भूकंप के कारण किसी तरह का गंभीर नुकसान या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया सीनबॉम ने कहा कि भूकंप के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों ने अपने प्रोटोकॉल की समीक्षा की और कोई नई घटना नहीं हुई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि राजधानी मैक्सिको सिटी में भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

मैक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा के अनुसार, रविवार को इस भूकंप के बाद 329 झटके महसूस किए गए थे, जिनमें सबसे बड़ा झटका 6.1 तीव्रता का था।

दोनों देशों में भूकंप के बाद राहत कार्य जारी हैं और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…