अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही : 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटकें

द लीडर। पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी। यहां भूकंप से अब तक कई लोगों जान गवां दी हैं।

अफगानिस्तान में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि, भीषण भूकंप के कारण 1000 से ज्यादा की मौत हो गई है। USGS की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकार्ड की गई।

अफगानिस्तान में भूकंप से एक हजार से ज्यादा की मौत

न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार अफगानिस्तान में भूकंप के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1000 से अधिक हो गया है और घायलों की संख्या 1500 से अधिक है। खोस्त व नांगरहार के पूर्वी प्रांतों में भी भूकंप के कारण मौतें हुई हैं।

वहीं पाकिस्तान में अब तक जानमाल की कोई खबर नहीं है रायटर्स के अनुसार भूकंप से प्रभावित पाकटिका में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं साथ ही यहां भूस्खलन भी हुआ है। वहीं राहत बचाव कार्य जारी है।


यह भी पढ़ें: रामपुर में गरजे CM योगी : घनश्याम लोधी के पक्ष में मांगे वोट, विपक्ष पर बोला हमला, जानें क्या कहा

 

4 जिलों में भीषण भूकंप से हाहाकार

तालिबान सरकार के उप प्रवक्‍ता बिलाल करीमी ने कहा कि, पाकटीका प्रांत में 4 जिलों में भीषण भूकंप आया है। इसमें सैकड़ों की तादाद में लोग मारे गए हैं और दर्जनों घर तबाह हो गए हैं। हम सभी सहायता देने वाली एजेंसियों से अनुरोध करते हैं कि, वे अपने दल को इलाके में भेजें ताकि और ज्‍यादा विनाश से बचा जा सके।

अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में बुधवार अल सुबह आए भूकंप ने तबाही मचा दी। इस भूकंप में ढाई सौ से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है। वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्‍तान के खोस्‍त शहर से 44 किमी दूर था। अफगानिस्‍तान की न्‍यूज एजेंसी बख्‍तार ने इस भारी तबाही की सूचना दी।

अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया है कि, 4 जिलों में 250 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। बख्तार न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि, पख्तिका प्रांत के बरमाला, ज़िरुक, नाका और गया जिलों में मंगलवार रात आए भूकंप में कम से कम 255 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि, अगर सरकार ने आपातकालीन मदद नहीं दी, तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

पाकिस्‍तान में भी भूकंप से कई घर तबाह

अफगान मीडिया के मुताबिक, खोस्‍त में भारी तबाही की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। पाकिस्‍तान में भी खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में एक व्‍यक्ति के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि, भूकंप से घर की छत गिर गई जिससे इस व्‍यक्ति की मौत हो गई।

पाकिस्‍तानी समयानुसार सुबह 1:54 मिनट पर यह भूकंप आया था। पाकिस्‍तान में पेशावर, इस्‍लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के अन्‍य हिस्‍सों और भारत तक इस जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राहत की बात यह है कि, पाकिस्तान में आए भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इसके अलावा देर रात मलेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता यहां 5.1 रही।

इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में महसूस हुए झटकें

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए। सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं। लोगों ने लिखा कि, भूकंप के ये झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए थे। लेकिन इसकी वजह से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे।

इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था। तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे। ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए।

जानिए कौन सा भूकंप होता है खतरनाक?

अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं। 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।


यह भी पढ़ें:  असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हुई, बचाव कार्य में उतरी सेना

 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…