आज से कहीं लॉक तो कहीं अनलॉक हुए राज्य, जानें अपने प्रदेश का हाल

नई दिल्ली। तेजी से हो रहे इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने अपने यहां पहले से लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है, तो कुछ संक्रमण की रफ्तार को कम होता देख धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की राजनीतिक अटकलों के बीच महामंत्री बीएल संतोष व प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ दौरे पर,प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक

विभिन्न राज्य की सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन के दौरान लागू होने वाले नियमों और अनलॉक के नियमों के लिए अलग-अलग तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं।

महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा

महाराष्ट्र सरकार 14 अप्रैल से लागू पाबंदियों को पहले ही 15 दिनों के लिए बढ़ा चुकी है। यह पाबंदियां एक जून को खत्म हो रही थीं पर कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राज्य में अब 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

यह भी पढ़े: यूपी के 6 और ज़िलों में हटा लॉकडाउन, जानिए आपका शहर आया कि नहीं

दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया

दिल्ली में सोमवार (1 जून) से लॉकडाउन में कुछ ढील देने का फैसला किया गया है। हालांकि, लॉकडाउन सात जून तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सुबह 5 बजे तक दिल्ली में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करते हुए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है।

ई-पास के जरिए कर सकेंगे आवाजाही

हालांकि, बंद परिसर में और कंटेनमेंट जोन के बाहर इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के दौरान निर्माण स्थलों पर कामगारों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें आवाजाही के लिए ई-पास लेने होंगे।

यह भी पढ़े: दिल्ली HC ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने से किया इनकार, याचिकाकर्ता पर 1 लाख का जुर्माना

पंजाब में 10 जून तक बढ़ा कर्फ्यू

पंजाब में कोरोना कर्फ्यू को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार (27 मई) को कोरोना से जुड़ी पाबंदियों की अवधि को बढ़ाने की घोषणा की थी। अब राज्य में 10 जून तक कोरोना से जुड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे।

हिमाचल में भी 7 जून तक लागू रहेंगे प्रतिबंध

हिमाचल राज्य में प्रतिबंध 7 जून तक लागू रहेंगे। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी। अन्य दुकानों को पांच घंटे के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में कासगंज की अमांपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देवेन्द्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

हरियाणा में 7 जून तक लॉकडाउन

हरियाणा में भी लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं।

ऑड-ईवन फॉर्मूले का पालन करेंगे दुकानदार

दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूले का पालन करना होगा। शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा।

बंगाल में 15 जून तक प्रतिबंध लागू

पश्चिम बंगाल में 15 जून तक कोरोना संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे। राज्य में लागू प्रतिबंध 30 मई को खत्म हो होने थे, लेकिन इन्हें बढ़ा दिया गया।  बंगाल चुनाव के बाद राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, जिसके बाद सरकार ने कोरोना को लेकर सख्ती दिखाई और कड़े प्रतिबंध लगाए।

यह भी पढ़े: #यूपी_के_शिक्षामित्रों_का_दर्द: Pm Modi और BJP को आज वादा याद दिलाएंगे शिक्षामित्र, सोशल मीडिया पर एकजुट होकर उठाएंगे अपनी मांग

राजस्थान में 8 जून और झारखंड में 3 जून तक प्रतिबंध

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन लागू रहने का आदेश दिया है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में 3 जून तक के लॉकडाउन लागू रखने की घोषणा की है।

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…