बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य पहुंचे. गांव में घूमे. दोनों ही समुदाय के लोगों से सौहार्द क़ायम रखने की अपील की. संबंधित अधिकारियों को गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के बाबत निर्देश दिए.

गांव में ही एक छत पर चढ़कर उस जगह को भी देखा, जिसे एक पक्ष मस्जिद और दूसरा विवादित स्थल बता रहा है. नवाबगंज तहसील का यह वही गांव है, जहां 27 सितंबर को दोपहर के वक़्त हमला बोलकर तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना के बाद खलबली मच गई और एसडीएम सीओ को कई थानों का फोर्स लेकर केलाडांडी पहुंचना पड़ा था. तोड़ी गई दीवार की मरम्मत और धरने पर बैठे ग्रामीणों को शांत करने में रात हो गई थी.

तब तक यहां नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य भी मौजूद रहे थे. पुलिस ने इस संबंध में 12 लोगों का चालान किया है. पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है. अब रविवार को इसी गांव का माहौल देखने के लिए डीएम और एसएसपी पहुंचे थे.https://theleaderhindi.com/12-issued-challan-for-vandalism-in-bareilly-mosque-pac-deployed/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…