दिनेश खटीक ने वापस लिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री योगी से करीब 40 मिनट तक की बातचीत

The Leader.पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।अपने इस्तीफे को लेकर ही वे चर्चा का विषय बने हुए थे। भाजपा के लिए ये काफी राहत भरी खबर है।
गुरुवार को शाम 4 बजे के करीब दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह के साथ करीब 40 मिनट तक मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सीएम आवास से बाहर निकलकर दिनेश खटीक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात पर गौर किया है और अब वे उस पर काम कर रहे हैं ।मुझे जो समस्या थी वह मैंने मुख्यमंत्री के सामने रखी और उन्होंने इन सभी पर कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र देव मेरे बड़े भाई की तरह है और यह सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…