द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया है. लेकिन भारत में कई लोग अब तालिबान की तुलना एक दूसरे से करने लगे है. बता दें कि, कामकाजी महिलाओं के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनपर निशाना साधा है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भागवत के बयान के बाद आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी. भागवत ने हाल ही में कहा था कि, पुरुष कमाने वाले हैं और महिलाएं गृहिणियां हैं. तो वहीं इस बयान के बाद राजनीति चरम पर है. जिसको लेकर अब दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की. इसके साथ ही उन्होंने जावेद अख्त का भी समर्थन किया.
यह भी पढ़ें: मायावती का बड़ा एलान : मुख्तार अंसारी जैसे मफिया नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, राजभर को दिया मौका
कामकाजी महिलाओं पर विचार समान नहीं हैं
दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि, क्या कामकाजी महिलाओं पर तालिबान और आरएसएस के विचार समान नहीं हैं? इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब आतंकी संगठन की तुलना आरएसएस से की गई है. दिग्विजय आरएसएस के कटु आलोचक हैं. वह अधिकतर आरएसएस की आलोचना करते रहे हैं और आरोप लगाते है कि संगठन झूठ और नकली आख्यान फैलाकर हिंदू और मुस्लिम समुदायों को विभाजित कर रहा है.
तालीबान- महिलाएँ मंत्री बनाए जाने लायक़ नहीं हैं।
मोहन भागवत- महिलाओं को घर पर ही रह कर गृहस्थी सम्भालना चाहिए।
क्या विचारों में समानता है? https://t.co/BAm6xnkS1M
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) September 10, 2021
दिग्विजय बोले- जब डीएनए एक तो क्यों उठाए गए लव जिहाद के मुद्दे
दिग्विजय सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि, जब हिंदुओं और मुसलमानों का डीएनए एक है तो ‘लव जिहाद’ जैसे मुद्दे क्यों उठाए गए? दिग्विजय आरएसएस के कटु आलोचक हैं. वह अधिकतर आरएसएस की आलोचना करते रहे हैं और आरोप लगाते है कि, संगठन झूठ और नकली आख्यान फैलाकर हिंदू और मुस्लिम समुदायों को विभाजित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: #VeerAbdulHamid: ‘असल उताड़’ गांव को ‘पाकिस्तानी पैटन टैंकों’ की कब्रगाह बनाने वाले वीर का आज शहादत दिवस है है
जावेद अख्तर के समर्थन में दिग्विजय सिंह
वहीं, दिग्विजय सिंह ने तालिबान को लेकर दिए गए बयान पर गीतकार जावेद अख्तर का समर्थन और बचाव किया है. दिग्विजय ने कहा कि सभी को बोलने की स्वतंत्रता है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में ऐसा कहा था, लेकिन हमारे संविधान ने हमें खुद को व्यक्त करने का अधिकार दिया है. बॉलीवुड-गीतकार अख्तर ने कहा था कि, उन्होंने तालिबान और आरएसएस के बीच एक असाधारण समानता देखी. जैसे ‘जैसे तालिबान एक इस्लामिक स्टेट चाहता है, वैसे ही भारत में आरएसएस हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि, दुनिया भर में दक्षिणपंथी एक ही चीज चाहते हैं. ये लोग एक ही मानसिकता के हैं.
दिग्विजय सिंह को आरएसएस फोबिया हो गया- नकवी
बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के तालिबान और आरएसएस की तुलना किए जाने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भड़क गए. उन्होंने दिग्विजय पर भड़कते हुए कहा कि, यह वही लोग हैं जो आतंकवादियों के मारे जाने पर मातम मनाते हैं. जब आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारा जाता है तो उस पर भी सवाल खड़ा करते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, यह बहुत ही शर्म बात है.
यह भी पढ़ें: CM योगी के जीवन महत्व पर अखिलेश का पलटवार-बोले ”हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया-ये महत्वपूर्ण है”
यह वही लोग हैं जो ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी के मारे जाने पर सवाल खड़े करते हैं और जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है और आतंकी तबाह किए जाते हैं, तभी उसके सबूत मांगते हैं. यह वही लोग हैं जो आतंकवादियों के मरने पर मातम मनाते हैं. दिग्विजय सिंह के लिए कोई नई बात नहीं है. इस पर कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह एक राष्ट्रवादी संगठन को किस संगठन से तुलना कर रहे हैं और क्या यह कांग्रेस की अधिकृत लाइन है? कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, दिग्विजय सिंह को आरएसएस फोबिया हो गया है. यह बात देश जानता है.
मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बयान को बताया मर्यादा का उल्लंघन
आरएसएस और तालिबान को एक जैसा बताने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने दिग्विजय के बयान को मर्यादाओं का उल्लंघन बताया है. दिग्विजय ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि महिलाओं के मामले में तालिबान और आरएसएस की सोच एक जैसी है. पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह विरोध करने की जल्दबाजी में रहते हैं. वे भूल जाते हैं कि वे भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म, हमारे वे संगठन जो राष्ट्र के लिए दिल जान से मदद करते हैं, उन सभी की मर्यादाओं का वे लगातार उल्लंघन करते हैं.