नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी है. डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में रक्षा मंत्री से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और मेडिकल टीम की मदद देने की मांग की है.
यह भी पढ़े: कर्नाटक में ऑक्सीजन बिना तड़प कर मर गए 24 मरीज,12 दिन में इस तरह मर चुके 110
मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी
दिल्ली सरकार के वकील ने आज हाईकोर्ट में यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है, और मदद मांगी है. उन्होंने रक्षा मंत्रालय से दिल्ली में 10000 ऑक्सीजन युक्त बेड और 1000 आईसीयू बेड बनाने में मदद मांगी है. साथ ही दुर्गापुर, कलिंगा नगर आदि प्लांटों से टैंकर से जरिए दिल्ली में ऑक्सीजन लाने में सहायता करने की मांग की है.
हमें प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत- डिप्टी सीएम
इससे पहले डिप्टी सीएम ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि, हमें जितनी ऑक्सीजन मिल रही है, वह हमारी जरूरत की आधी है. इससे हमें राहत तो मिलती दिख रही है, लेकिन समस्या खत्म नहीं हो रही. मनीष सिसोदिया ने बताया कि, दिल्ली को कल यानी रविवार को 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जबकि दिल्ली का कोटा 590 टन है. सिसोदिया ने कहा कि, हमें प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. क्योंकि दिल्ली में हम लगातार कोरोना संक्रमितों के लिए बेड्स की संख्या बढ़ा रहे हैं.
Yesterday, Delhi received 440 MT of oxygen which is lower than the allocated quota of 590 MT. We need 976 MT oxygen daily as we are increasing the number of beds: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/r6UW36zksN
— ANI (@ANI) May 3, 2021
वहीं राजधानी दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो चुका है. वेस्ट विनोद नगर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे और जायजा लिया. बता दें कि दिल्ली सरकार ने टीकाकरण के इस अभियान के लिए राजधानी के 77 सरकारी स्कूलों का चयन किया है, जहां आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus : दिल्ली के 77 सरकारी स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू, 18+ के लोगों की लगी भीड़
77 स्कूलों में टीकाकरण शुरू
दिल्ली सरकार ने जिन 77 स्कूलों में टीका लगाने के इंतजाम किए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों से जोड़ा गया है. सरकार ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सेंटरों पर आकर टीका लगवाएं. दिल्ली सरकार के अधिकरी के अनुसार दिल्ली में करीब 90 लाख लोग इस चरण में टीकाकरण के लिए पात्र हैं और तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं. राजधानी के करीब 500 केंद्रों में अभी तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा था.