दिल्ली दंगा : एफआइआर-59 में इशरत जहां की ज़मानत मंज़ूर, उमर ख़ालिद पर 21 को आएगा फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के इल्ज़ाम में जेल में बंद पूर्व पार्षद इशरत जहां को ज़मानत मिल गई है. इशरत जहां फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. हालांकि इस बीच उन्हें कुछ रोज़ के लिए जेल से रिहा किया गया था. दरअस्ल उस दरम्यान इशरत जहां की शादी हुई थी. सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने इशरत जहां को ज़मानत दे दी है. (Ishrat Jahan Got Bail )

सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने इशरत जहां के ख़िलाफ दर्ज़ FIR 59/2020 में ज़मानत याचिका मंजूर कर ली है, जिसमें दिल्ली में एक बड़ी साज़िश का इल्ज़ाम लगाया गया था. इशरत जहां के खिलाफ़ भी यूएपीए लगाया गया था. जेल रहने के दरम्यान ही कांग्रेस के पूर्व सांसद परवेज हाशमी के बेटे से उनकी शादी हुई थी.

सोमवार की ही जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर ख़ालिद के साथ खालिद सैफी के मामले पर फैसला आना था. लेकिन अब इस फैसले के लिए 21 मार्च की तारीख़ मुकर्रर की गई है. उमर खालिद पर भी दंगों की साजिश का इल्ज़ाम है.


इसे भी पढ़ें- सऊदी ने एक ही दिन में 81 लोगों को दी सज़ा-ए-मौत, किस देश में दी जाती सबसे ज़्यादा फांसी


 

फरवरी 2020 में सीएए-एएनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़क गए थे. इस मामले में जामिया, जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र व छात्रनेताओं समेत कई सोशल एक्टिविस्ट के ख़िलाफ मामला दर्ज़ किया गया था. इसमें आसिफ इक़बाल तन्हा, नताशा नरवाल, सफूरा जरगर समेत कुछ लोग ज़मानत पर रिहा हो चुके हैं. जबकि उमर खालिद, खालिद सैफी, मीरान हैदर समेत कई एक्टिविस्ट अभी भी जेल में हैं. वहीं, सोशल एक्टिविस्ट उनकी रिहाई को लेकर लगातार आवाज़ें उठाते आ रहे हैं. (Ishrat Jahan Got Bail )


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.