द लीडर : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में एक अतिरिक्त अटैंप्ट की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना के साथ बुधवार को ये अभ्यर्थी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर जा रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें बुधवार को सुबह 10 बजे गृहमंत्री से मुलाकात का वक्त दिया गया था. फिर क्यों डिटेन किया गया है. (Home Minister UPSC Candidates)
यूपीएससी के अभ्यर्थी, जिनके सभी अटैंप्ट पूरे हो चुके हैं. उनका कहना है कि कोविड की वजह से उन्हें यूपीएससी की परीक्षा का एक अतिरिक्त मौका दिया जाए. रविवार को ये अभ्यर्थी गृहमंत्री के आवास के बाहर पहुंचे थे. योगिता भयाना ने कहा कि तब उन्हें बुधवार को आने का वक्त दिया गया था.
बुधवार को योगिता भयाना के साथ पांच अभ्यर्थी अमित शाह से मुलाकात के लिए पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया है. (Home Minister UPSC Candidates)
इसे भी पढ़ें- AMU के छात्र राजा महेंद्र प्रताप ने अफगानिस्तान में बनाई थी पहली निर्वासित सरकार
यूपीएससी की तैयारी के लिए दुबई से इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर आईं कर्नाटक की सरस्वती हिरासत में लिए जाने पर भड़क गईं. उन्होंने कहा कि, हमें किस बात के लिए हिरासत में लिया जा रहा है.
मैं हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहती थी. लेकिन तब मेरे घर के आर्थिक हालात ऐसे नहीं थे कि यूपीएससी की तैयारी कर पाती. दुबई में छह साल की नौकरी के बाद आई हूं. लेकिन यहां ऐसा सलूक हो रहा है. (Home Minister UPSC Candidates)