दिल्ली: पाकिस्तानी नागरिक होटल में ठहरे हुए हैं….सवाल-क्या पुलिस को थी पहले से खबर

द लीडर हिंदी: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में खुफिया एजेंसी को ऐसे इनपुट मिले जिससे अधिकारियों की रात की नींद उड़ गई. दरसअल खुफिया एजेंसियों को एक सूचना मिली कि दिल्ली के एक होटल में सैकड़ों पाकिस्तानी रूके हुए हैं. ये खबर सुनते ही अधिकारियों के पसीने छुट गए.दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसी में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज स्थित टुडे इंटरनेशनल होटल में 60 से 70 पाकिस्तानी रुके हुए हैं. इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई. पूरे होटल के सामने व चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच का माहौल बन गया.वही दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. दिल्ली पुलिस अधिकारियों को शुरुआती जांच के बाद पता लगा कि कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही है. इसके बाद सूचना मिली थी कि टुडे इंटरनेशनल होटल में पाकिस्तानी काफी मात्रा में पाकिस्तानी ठहरे हुए हैं.बता दें भारी संख्या में होटल में पाकिस्तानी नागरिकों के रुके होने से कई सवाल खड़े होते हैं. क्या सुरक्षा एजेंसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इतनी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक होटल में ठहरे हुए हैं. क्या यह पाकिस्तानी अवैध रूप से आए हैं. दिल्ली पुलिस के तमाम सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है.

वही मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन का कहना है कि यह पाकिस्तानी डेलिगेशन है, जो निजामुद्दीन दरगाह के लिए आया हुआ है. इसके बावजूद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब यह डेलिगेशन आया है तो दिल्ली पुलिस के पास इसकी पहले से जानकारी होगी, फिर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात क्यों किया गया है और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर क्यों पहुंचे हैं.ये सवाल कई सवाल उठा रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-modis-road-show-in-bareilly-and-its-meaning/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…