द लीडर। देश में अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए. लेकिन अभी भी हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. हमें कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी में कथित धर्मांतरण की आंच, एटीएस ने मौलाना कलीम को गिरफ्तार किया
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.75 फीसदी है. एक्टिव केस 0.92 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार 498
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 83 हजार 741
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 1 हजार 989
कुल मौत- चार लाख 45 हजार 768
कुल टीकाकरण- 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार डोज दी
यह भी पढ़ें: भारत हमारा इकलौता दोस्त: अफगान पॉप स्टार आर्यना सईद
India reports 26,964 new COVID cases, 34,167 recoveries, and 383 deaths in the last 24 hours
Active cases: 3,01,989 (lowest in 186 days)
Total recoveries: 3,27,83,741
Death toll: 4,45,768Total vaccination: 82,65,15,754 pic.twitter.com/2lkQeQCbRb
— ANI (@ANI) September 22, 2021
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 989 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत की सीमा पर चीनी सेना ने किया हाईटेक युद्ध अभ्यास
अब तक इतने करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा
15 सितंबर- 30,570
16 सितंबर- 34,403
17 सितंबर- 35,662
18 सितंबर- 30,773
19 सितंबर- 30,256
20 सितंबर- 26,115
21 सितंबर- 26,964
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामले
केरल में मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 39 हजार 953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,195 है.
यह भी पढ़ें: मालाबार विद्रोह के 100 साल: वे मुस्लिम क्रांतिकारी, जिनसे अंग्रेजों से ज्यादा RSS ने नफरत की