बरेली में संदिग्ध परिस्थतियों पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में बुधवार को संदिग्ध परिस्थतियों में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनो ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि युवक के पास रखे दो लाख रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबीक थाना बहेड़ी के गांव सुक टिया निवासी 29 वर्षीय मोहम्मद सलीम पुत्र रफीक अहमद के परिवार वालों ने बताया उसके साथ रहने वाले गांव के ही तस्लीम, जलील व शफीक से कुछ दिन पहले विवाद हो गया था.

मंगलवार की देर रात वह उसे घर से बुलाकर ले गए. उसके साथ मारपीट कर उसे पेड़ पर लटका दिया. सलीम के पास रखे 2 लाख रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए. जब इसकी जानकारी परिवार को हुई तो घटना स्थल पर जा कर देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन खसक गई.बता दें मृतक का शव पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी.वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. वही मृतक के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ थाना बहेड़ी में तहरीर दे दी है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bareilly-three-day-urs-of-119th-hazrat-nasir-miyan-completed-fasting-people-participated/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…